लाकडाउन व सख्ती के बाद भी नियमों का पालन नहीं कर रहे वाहन चालक

Crime HEALTH PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा। पुलिस सडक पर जितने वाहनों को हाथ देती है उनमें से करीब 40 प्रतिशत वाहनों के चालान कर रही है। इन में लेनदेन कर निकल जाने वाले वाहन चालकों की संख्या को जोड लिया जाये तो यातयात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की संख्या का आंकडा चौंकाने वाला हो सकता है। यह स्थित तब है जब चालान की धनाराशि में बेतहाशा वृद्धि की गई है। अभी तक चालान कटवाने वालों में हैलमेट नहीं लगाने वाले वाहन चालकों की संख्या सबसे अधिक होती थी, अब ऐसा नहीं है।

मास्क न लगाने वाले व्यक्ति पर 500 रूपये का जुर्माना ठोंका जा रहा है

कोरोना काल में मास्क लगाने की अनिवार्यता को पूरा नहीं करने वालों के चालान बडी संख्या में किये जा रहे हैं। मास्क न लगाने वाले व्यक्ति पर 500 रूपये का जुर्माना ठोंका जा रहा है जबकि इससे पहले जुर्माने की राशि 100 रूपये थी। जुर्माना राशि बढाये जाने के बाद भी लोग मास्क लगा कर नहीं चल रहे हैं। जिस तरह से धडाधड चालान काटे जा रहे हैं इस बीच यह सवाल भी उठने लगा है कि लोग लापरवाही बरत रहे हैं या सिस्टम की ओर से बेजां सख्ती बरती जा रही है।

पुलिस ने 1136 वाहनों को चैक किया, जिनमें से 430 वाहनों के चालान काटे गये
मंगलवार को जनपद में समस्त थाना प्रभारियों और यातायात पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान पुलिस ने 1136 वाहनों को चैक किया, जिनमें से 430 वाहनों के चालान काटे गये। तीन सवारी वाले चालान की संख्या 84 थी जबकि मास्क न पहनने वाले 126 लोगों के चालान किये गये। चैक किये गये वाहनों में चालान किये गये वाहनों की संख्या करीब 37.85 प्रतिशत बैठती है। जबकि इस बीच जितने वाहनों को रोका गया उनमें से कितने को लेनदेन कर छोडा गया इस का कोई सटीक आंकडा नहीं है, लेकिन एक अनुमान के तहत यह आंकडा चालान किये गये वाहनों के बराबर रह सकता है। तीन सितम्बर को 1065 वाहनों को चैक किया गया, जिसमें 375 वाहनों के चालान काटे गये। ये आंकडा करीब 35.21 प्रतिशत बैठता है। इनमें तीन सवारियों वाले चालान की संख्य 34, बिना मास्क के चल रहे 149 वाहन सवारों के चालान काटे।

Dr. Bhanu Pratap Singh