सुहागनगरी में काठ बाजार में भड़की आग, लाखों का हुआ नुकसान

BUSINESS NATIONAL REGIONAL

Firozabad(Uttar Pradesh,India)। शहर में कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। बेमौसम बरसात ने भी किसानों को परेशान कर दिया है। इसके अलावा फीरोजाबाद के लोगों पर एक और आफत आ गई। गुरूवार देर रात सुहागनगरी के रामलीला मैदान से सटे काठ बाजार आग भड़क गई। आग ने एक दर्जन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। लॉकडाउन के दौरान हुए इस अग्निकांड को बुझाने में दमकलों के हाथ-पांव फूल गए। अग्निकांड के दौरान लाखों रुपये से ज्‍यादा की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। व्‍यापारियों के आंसू फूट पड़े हैं।

देर रात को भड़की आग
फीरोजाबाद में यह अग्निकांड रात करीब 10.30 बजे हुआ है। दुकानें एक महीने से ज्‍यादा समय से नहीं खुली हैं। शाम को मौसम बदलने के साथ बारिश शुरू हुई। इसके बाद संभवत: शार्ट सर्किट से एक दुकान में आग लगी और कुछ ही मिनटों में एक तरफ की 10 से ज्‍यादा दुकानों में फैल गई। आसपास के मार्केट और दीप बार भी आग की चपेट में आ गया। दमकलेें भी आग बुझाने में कारगर नहीं साबित नही हुई। जिले भर की गाडि़यां मौके पर बुला ली गई। साथ ही पूरे जिले का पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गया।

ये बोले पुलिस ​अधिकारी
एसएसपी सचिंद्र पटेल समेत आला पुलिस अधिकारी भी मौके पर हैं। चूंकि इस बाजार में ज्‍यादातर दुकानें फर्नीचर से संबंधित हैं और लकड़ी भरी हुई है, इसलिए आग विकराल रूप धारण किए हुए है।