केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज सोशल मीडिया पर बताया कि तमिलनाडु सरकार ने राज्य में अयोध्या के राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को देखने पर प्रतिबंध लगा दिया है. कल सोमवार यानी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है.
केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया, “तमिलनाडु सरकार ने 22 जनवरी को हो रहे अयोध्या राम मंदिर कार्यक्रम के लाइव प्रसार को देखने पर प्रतिबंध लगा दिया है.”
उन्होंने लिखा, “तमिलनाडु में श्री राम के 200 मंदिर हैं. एचआर और सीई प्रबंधन के तहत आने वाले मंदिरों में श्रीराम के नाम पर पूजा, भजन, प्रसादम, अन्नदानम किए जाने की इजाज़त नहीं है. पुलिस प्राइवेट प्रबंधन वाले मंदिरों में भी कार्यक्रम आयोजन करने से रोक रही है.”
उन्होंने आरोप लगाया, “तमिलनाडु पुलिस आयोजकों को धमकी दे रही है कि वे पंडाल नष्ट कर देंगे. इस हिंदू विरोधी, नफ़रती कार्रवाई की कड़ी निंदा करती हूं.”
कई राज्यों ने अपने यहां सरकारी विभागों कार्यालयों में छुट्टी की घोषणा की है. पीएम मोदी ने उस दिन पूरे देश में इस मौके को पर्व की तरह मनाने की अपील की है.
-एजेंसी
- Agra News: डिप्थीरिया से बचाव को चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान - April 23, 2025
- पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार: सिंधु जल संधि स्थगित, अटारी-वाघा चेक पोस्ट बंद, सार्क वीजा रद्द, उच्चायोग सलाहकारों को भारत छोड़ने के निर्देश - April 23, 2025
- Agra News: राकेश गर्ग ने CM योगी से औद्योगिक मुद्दों पर की चर्चा, भूमि के औद्योगिक उपयोग में एफएआर बढ़ाने की मांग - April 23, 2025