अंतरिम बजट में स्टार्ट अप को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्री ने किए कई एलान

BUSINESS

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को पेश केंद्रीय अंतरिम बजट में स्टार्ट अप को बढ़ावा देने के लिए कई एलान किए हैं. इस बजट में आयकर क़ानून की धारा 80 आईएसी के तहत कर छूट लेने के लिए स्टार्ट अप शुरू करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2023 से बढ़ाकर 31 मार्च, 2024 कर दिया है.

इस बजट में आयकर क़ानून की धारा 80 आईएसी के तहत कर छूट लेने के लिए स्टार्ट अप शुरू करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2023 से बढ़ाकर 31 मार्च, 2024 कर दिया है. केंद्र सरकार ने अभी तक 1.17 लाख स्टार्ट अप को मान्यता दी है.

पीएम मोदी ने 15 अगस्त को स्टार्ट अप इंडिया का एलान किया था. इसके बाद 16 जनवरी, 2016 को इस योजना को शुरू किया गया था.

इसके तहत देश में स्टार्ट अप को बढ़ावा देने के ​लिए नए उद्यमों को कर छूट और अन्य सुविधाएं देने का एलान किया गया था.

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh