film shooting

फिल्म ‘वीरू’ की शूटिंग शुरू, पर्यटन गांव बरारा में हुआ मुहूर्त शॉट

ENTERTAINMENT

Agra, Uttar Pradesh, India. ताजमहल के शहर आगरा में आज फिर से शूटिंग के दौरान होगी वही लोकप्रिय आवाज लाइट.. साउंड.. कैमरा.. एक्शन.. गूंजी। मौका था धैवत प्रोडक्शन के तहत बन रही हिन्दी फिल्म ‘वीरू’ की शूटिंग का। पर्यटन गांव बरारा में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है। इस गांव में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।

धैवत प्रोडक्शन के प्रोड्यूसर अंशुमान प्रताप सिंह ने बताया कि फिल्म ‘वीरू’ समाज को एक सार्थक संदेश देने वाला बड़ी फिल्म है। फिल्म में मुंबई के बड़े कलाकारों के साथ आगरा के स्थानीय कलाकारों को भी अवसर दिया गया है। आगरा के बाद जैसलमेर, नैनीताल और मुंबई में फिल्म की शूटिंग की जाएगी।

film shooting veeru
फिल्म वीरू की शूटिंग

फिल्म के निर्देशक मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि वीरू जैसी फिल्म बनाना एक चुनौती के जैसा है। इस चुनौती को मेरे साथ आए अपने-अपने क्षेत्र के सिद्धहस्त 50 सहायकों ने शिद्दत के साथ स्वीकार किया है। आगरा से फिल्म का निर्माण शुरू हो गया है।

फिल्म निर्माता अंशुमान प्रताप सिंह ने बताया कि गांव बरारा में फिल्म का मुहूर्त शॉट धूमधाम के साथ हुआ। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बृज प्रांत के सद्भावना प्रमुख हरीशंकर शर्मा, सेवा भारती के सचिव संजय शर्मा, अपर संभागीय परिवहन अधिकारी (कानपुर) प्रेम सिंह ने संयुक्त रूप से क्लेप देकर मुहूर्त शॉट दिया। गांव बरारा में पहले भी वेब सीरीज की शूटिंग कर चुके हैं। बरारा में सफलता के साथ शूटिंग कर पाने का पूरा श्रेय प्रधान अजीत चाहर को है। फिल्म के मुहूर्त में श्री विवेक जैन, नीरज राघव, संजय दुबे, महावीर कुमार की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh