rojgar bharati agra

भारत माता की जय और हर-हर महादेव के जयकारों के साथ फैशन डिजाइनिंग कोर्स शुरू, RSS के बृज प्रांत प्रचारक डॉ. हरीश रौतेला ने किया शुभारंभ, देखें वीडियो

Education/job

रोजगार भारती ने खोला है निःशुल्क प्रशिक्षण कौशल विकास केंद्र

18 बहनों को तीन माह तक ट्रेनिंग, 95 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India. रोजगार भारती ने कौशल विकास मिशन के अंतर्गत फैशन डिजाइनिंग के लिए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोसा है। इसका उद्घाटन जीडी कॉन्वेंट स्कूल, अवधपुरी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बृज प्रांत प्रचारक ब्रज डॉ हरीश रौतेला ने किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थी बहनों को किट प्रदान की। इस दौरा भारत माता की जय और हर-हर महादेव की गूंज हुई।

इस मौके पर डॉ. हरीश रौतेला ने कहा कि बड़ी से बड़ी कपड़ा मिल 104 काउंट धागा का कपड़ा बना पाती हैं। हमारे यहां 16वीं शताब्दी में ढाका में 200 काउंट का मलमल बनता था। ऐसे ही छोटे-छोटे घरों में बुनकर इतना बारीक धागा तैयार करते थे। इसी कारण दुनिया का सबसे बड़ा हब कपड़े का बन गया ढाका। जब अंग्रेजों ने कपड़े के व्यापार पर प्रतिबंध लगाया तो मलमल की तस्करी होने लगी और माचिस में रखकर मलमल ले जाते थे। भारत के आर्थिक साम्राज्य में कपड़ों का बड़ा योगदान था। अमेरिका में दो लड़कियों ने एक मशीन से काम शुरू किया और ग्लोबल मार्केट में धूम मचा दी। परिधान का अपना महत्व है, परिधान व्यक्ति के व्यक्तिव को बताता है।

dr harish rautela agra rss
किट प्रदान करते डॉ. हरीश रौतेला। साथ में नितिन बहल, किशोर खन्ना, प्रमोद चौहान, ड़ॉ. रेणुका डंग।

रोजगार भारती के अध्यक्ष किशोर खन्ना (रोमसन्स ग्रुप) ने कहा– अंग्रेजों ने भारत में ऐसी शिक्षा नीति बनाई कि पढ़कर नौकरी तलाश करें। हमारे पुराने रोजगार के साधन तहस-नहस कर दिए अंग्रेजों ने। वे इंग्लैंड में निर्माण करके भारत में भेजते थे। हमें ऐसा वर्टिकल बनाना है जो नौकरी देने वाले बनें। हम चाहते हैं कि प्रत्येक फैशन डिजाइनर बने। हर बहन 5-10 को नौकरी दे। तभी रोजगार भारती का सपना सफल हो सकेगा। मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करें। अपने रोजगार में उतारें और रोजगार देने वाली बनें ताकि बेरोजगारी को खत्म कर भारत के भविष्य को उज्ज्वल बनाया जा सके।

 

रोजगार भारती ट्रस्ट की उपाध्यक्ष डॉ. रेणुका डंग ने कहा- मुझे याद है दहेज में सिलाई मशीन भी आया करती थी। हमें बटन टांकना सिखाया जाता था। स्कूल में भी सिलाई-बुनाई सिखाई जाती थी। अब तो इस विधा में इतना बदलाव आ गया है कि उद्योग बन गया है। बहनों ने बुटीक खोल लिए हैं। इफ्ट, निफ्ट आदि फैशन डिजाइनिंग वाले संस्थान खुल गए हैं। विश्वास है कि आप उनके स्तर पर आ जाएंगे। मन लगाकर सीखें। ऋतु कुमार दिल्ली का पहला महिला डिजाइनर था। मनीष मल्होत्रा एक लहंगा 10 लाख का बेचता है। दोनों के साथ रिलायंस है। बड़ी कंपनियों के कपड़े आप जैसे लोग घरों में बनाते हैं। ये मत सोचिए कि सिलाई करके छोटे बच्चों के कपड़े बनाएंगी। बहुत व्यापक क्षेत्र है।

rss pracharak
संबोधित करते डॉ. हरीश रौतेला, बृज प्रांत प्रचारक

रोजगार भारती ट्रस्ट के महामंत्री प्रमोद चौहान ने रोजगार भारती के द्वारा किये जा रहे कार्यों का उल्लेख किया। आगामी प्रशिक्षण केंद्र जैसे इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर, नाई, फेब्रिकेटिंग इत्यादि खोलने का रोजगार भारती का संकल्प दोहराया।

 

रोजगार भारती के विभाग संयोजक नितिन बहल ने बताया कि वर्तमान में चल रहे रोजगार भारती के कार्य जैसे परिवार आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वरोजगार करने के लिए निशुल्क दिए गए 101 उपकरण जिसमें स्ट्रीट वेंडर्स, साइकिल पर चाय, साइकिल पर गोलगप्पे, साइकिल पर छोले कुल्चे, बर्नर की ठेल पर फास्टफूड, नारियल पानी, जूस, शिकंजी इत्यादि का स्वरोजगार कर रहे हैं। कम्प्यूटर एकाउंटिंग व ऑफिस असिस्टेंट के 4 बैच पूरा करवाकर लगभग 80 युवाओं को नौकरी दिलवाई गई है।

fashion
प्रशिक्षण केन्द्र में बहनें।

रोजगार भारती के इस सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में निशुल्क फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करवाया जाएगा जो कि 3 माह का होगा। इस प्रशिक्षण के बाद आगरा की गारमेंट फैक्ट्रियों में इन प्रशिक्षणार्थी को 3 से 4 माह का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। उसके पश्चात इन प्रशिक्षणार्थियों का सेल्फ हेल्प ग्रुप बनवाकर रोजगार दिलवाया जाएगा।

 

प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण किट का भी वितरण किया गया। 18 प्रशिक्षणार्थियों का काउंसलिंग के माध्यम से चयन किया गया है। फैशन डिजाइनिंग का प्रशिक्षण कुशल फैशन डिजायनर नेहा गर्ग देंगी।

rojgar bharati
कार्यक्रम में उपस्थित लोग।

कार्यक्रम में सोमेश गौतम महानगर संयोजक, राजवीर सिंह, सचिन महानगर प्रचारक, विवेक मिश्रा, सामन्त कपूर, विशाल परिहार, आकाश शर्मा, प्रभात शर्मा, रमाशंकर सिंह, निशा शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद मीनाक्षी वर्मा, सुमित शर्मा, चौ राजन सिंह महानगर संघचालक, विनोद सारस्वत, यतेंद्र द्विवेदी, भरत सिंह, बबलू लोधी, जितेंद्र फौजदार व राहुल आर्य युवा मोर्चा इत्यादि उपस्थित रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh