dr BS baghel

डॉ. बीएस बघेल ने 11वीं बार किया छात्रों का सम्मान, सफलता के मंत्र बताए

Education/job

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India. मेरा भारत स्वस्थ भारत समिति ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में मेधावी प्रतिभा का 11 वां सम्मान समारोह आयोजित किया। अतिथियों ने विद्यार्थियों को सफलता के मंत्र बताए। कहा कि प्राइवेट सेक्टर में योग्यता की महत्ता है। इसलिए योग्यता हासिल करें।

कार्यक्रम संयोजक ENT Surgeon  डॉ. बी एस बघेल ने बताया कि मुख्य अतिथि डॉक्टर संतोष कुमार प्रोफेसर एंड विभाग अध्यक्ष सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज आगरा, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉक्टर गोपाल दास प्रधान वैज्ञानिक केंद्रीय बकरी अनुसंधान केंद्र मखदूम फरह मथुरा, विशिष्ट अतिथि आशीष यादव आईएएस एलाइड, डॉ. एसपी सिंह एसोसिएट प्रोफेसर मथुरा वेटरनरी यूनिवर्सिटी, रामेश्वर दयाल फिजीशियन ने एक साथ मेधावी प्रतिभाओं का सम्मान किया।

चंद्रभान सिंह, रोहित बघेल, धर्मेंद्र बघेल, प्रेम सिंह, नीतू बघेल, कल्पना लोहिया, अध्यापक हरेंद्र बघेल, आरके यादव, आर्मी से पवन कुमार और एसबीआई बैंक से मीनू बघेल, आईआईटी में चयनित आयुष बघेल एवं एमबीबीएस में चयनित गौरव, मनीष बघेल और हिमानी बघेल, हाई स्कूल एवं इंटर इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में अच्छे अच्छे अंक प्राप्त करने वाले अभिनव पाल, प्रतिभा कुमारी, काजल सिंह, सोनिया, किरण पिपल, प्रमोद को सम्मानित किया गया। सभी मेधावी प्रतिभाओं को गिफ्ट, स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट दिए गए।

आशीष यादव ने बताया जो भी काम करें पूरे मन से करें। समय का सदुपयोग करें। सकारात्मक सोच रखें। इंटरनेट को ज्ञान के लिए उपयोग करें। समय बर्बाद ना करें। प्रतियोगी परीक्षाएं बहुत ही कठिन है। उसी स्तर पर जाकर मेहनत कर सफलता पा सकते हैं।

डॉक्टर रामजीलाल रिटायर्ड डीजी हेल्थ ने कहा कि कर्तव्य के प्रति ईमानदार रहें। अफसर बनकर फरियाद लेकर आ रहे लोगों की सहायता करें।

मुख्य अतिथि डॉक्टर संतोष कुमार ने बच्चों को समय का सदुपयोग कर कठिन मेहनत की प्रेरणा दी। कहा कि आजकल प्राइवेट सेक्टर का बोलबाला है अतः योग्यता के दम पर सफल हो सकते हैं। योग्यता अच्छी शिक्षा से ही संभव है।

कार्यक्रम अध्यक्ष गोपाल दास ने बताया इतिहास संघर्ष से भरा पड़ा है। संघर्ष से न डरें। कड़ी मेहनत करें। विद्यार्थियों से कहा कि वे मोबाइल, आलस्य व नशा से दूर रहें।

डॉक्टर एसपी सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी एवं प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम आयोजक डॉ. बीएस बघेल ने विद्यार्थियों को कहा कि वे कठिन परिश्रम द्वारा लक्ष्य को आसानी से पा सकते हैं। यह भी बताया कि क्लास में हमेशा शुरू के 5 बच्चों में रहें।

Dr. Bhanu Pratap Singh