किसान के खेत से सीधे खरीदार के घर उत्पाद डिलीवर होगा
केंद्र की मोदी सरकार ने किसान हित में क्रांतिकारी कदम
कुछ संगठन किसानों के नाम पर आतंक फैला गुमराह कर रहे
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. सांसद राज्यसभा नवीन जैन ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार ने किसान हित में क्रांतिकारी कदम उठाया है। इसके तहत किसान के खेत से उपज सीधे खरीदार तक डिलीवर होगी। अब किसानों की पहुंच सीधे ग्राहक तक हो गई है। बिचौलिये किसान का हक नहीं खा सकते हैं। इसके लिए किसानों को ई-नाम (https://enam.gov.in/web/) पर पंजीकरण कराना होगा। गांव-गांव में खुले जनसेवा केंद्रों के माध्यम से पंजीकरण बहुत आसानी से हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ संगठन किसानों के नाम पर आतंक फैला रहे हैं। वे केंद्र सरकार की किसान कल्याणकारी योजनाओं के बारे में कोई जानकारी न देकर गुमराह कर रहे हैं।
श्री जैन ने बताया कि ई-नाम से 23 राज्य और 4 केंद्र शासित प्रेदशों के 1389 थोक बाजार जुड़े हुए हैं। इस पर किसानों की उपज की बोली लगाई जाती है, जिससे किसानों को मनमाफिक कीमत मिलती है। उन्होंने कहा कि किसान हित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह क्रांतिकारी कदम है।
To read Dr Bhanu Pratap Singh books in Hindi and English please Click this link on WhatsApp
उन्होंने बताया कि पीएम मोदी का स्पष्ट कहना है कि किसान जितने सशक्त होंगे, नया भारत उतना ही समृद्ध होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए पीएम किसान सम्मान निधि में पिछले पांच साल में 11 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खते में 3 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए हैं। इनमें 3 करोड़ से अधिक महिला किसान हैं। लाभार्थी किसान को हर वर्ष 6 हजार रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं। कोई भी भू-जोत धारक किसान पंजीकरण करा सकता है। किसान ई-मित्रः पीएम किसान पोर्टल पर चैटबॉट सेवा उपलब्ध है, किसान अपनी भाषा में बात करके समस्या का समाधान ले सकते हैं। टोल फ्री हेल्पलाइन 18001155266 पर भी बात कर सकते हैं।
- Agra News: भावना मॉल में शराब की दुकान खोलने के विरोध में व्यापारी लामबंद, डीएम को सौंपा गया ज्ञापन - April 19, 2025
- Agra News: घर पर सो रही दलित बालिका को उठा ले गया दरिंदा, रेप कर छोड़ा, CCTV में कैद हुआ आरोपी - April 19, 2025
- Agra News: आगरा किले पर लाइट एंड साउंड शो शुरू, रात्रि पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा - April 19, 2025