BJP sankalp patra

आगरा में भी जारी किया भाजपा का संकल्प पत्र, मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा, नए भारत और श्रेष्ठ भारत आत्मनिर्भर भारत का ब्लूप्रिंट

Election POLITICS

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. देश का गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति ही भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र के चार आधार हैं । 2024 का संकल्प पत्र मोदी की गारंटी है, जिसमें हमने विकसित भारत बनाने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक युद्ध की घोषणा की है। भारतीय जनता पार्टी आगरा लोकसभा केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने यह बात कही।

उन्होंने 2024 के संकल्प पत्र की खूबियां गिनाते हुए कहा यह संकल्प पत्र नए भारत, श्रेष्ठ भारत, आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत का ब्लूप्रिंट है। यह देश के सभी नागरिकों के लिए मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा संविधान शिल्पी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर संविधान के प्रति अपनी निष्ठा को व्यक्त किया है। उन्होंने कहा भाजपा केवल राजनीतिक दल नहीं बल्कि यह भारत के दृष्टिकोण को मिशन मानकर प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए 140 करोड़ जनता की आकांक्षा बन चुकी है। उन्होंने कहा यह पहला चुनाव है जिसमें देश की जनता मोदी की गारंटी पर विश्वास कर रही है। विकसित भारत के प्रति उनकी जो आकांक्षाएं हैं उन आकांक्षाओं की पूर्ति का माध्यम मोदी की गारंटी बनेगा।

राज्य मंत्री ने कहा मोदी की गारंटी का मतलब बिना भेदभाव के हर तबके के लोगों के लिए सबका साथ सबका विकास के साथ आत्मनिर्भर भारत के माध्यम से विकसित भारत की संकल्पना को आगे बढ़ाना है। आजादी के अमृत कल का यह पहला चुनाव है जिसमें आत्मनिर्भर और विकसित भारत की संकल्पना को लेकर चुनाव लड़ा जा रहा है।

आगरा सीट से भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल का नामांकन के दौरान शक्ति प्रदर्शन, हजारों समर्थक पहुंचे

76 पेज के संकल्प पत्र में समाज के हर वर्ग के उत्थान की गारंटी

कपिल देव अग्रवाल ने बताया 76 पेज के संकल्प पत्र में भाजपा ने 5 साल तक प्रधानमंत्री राशन योजना के जारी रहने, 70 साल तक के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना का लाभ देने, उज्ज्वला योजना को आगे बढ़ाने, लखपति दीदी ड्रोन दीदी योजना को आगे बढ़ाने, 10 करोड़ किसानों को आर्थिक सहायता जारी रखने की बात कही है ।

मोदी की गारंटी यानी गारंटी के पूरे होने की गारंटी

राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र 15 लाख सुझावों के आधार पर भारत के अन्य देशों से संबंध, आंतरिक एवं बाहरी सुरक्षा, समृद्ध भारत ,गुड गवर्नेंस, स्वस्थ भारत, शिक्षा, खेल सभी का विकास इनोवेशन और टेक्नोलॉजी और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। उन्होंने कहा पूरे देश  ने इस बात को माना है कि “मोदी की गारंटी यानी गारंटी के पूरे होने की गारंटी’ भाजपा जो कहती है उसे तो पूरा करती ही है जो नहीं कहती है लेकिन राष्ट्र एवं जनता के हित में है तो उसे भी जरूर पूरा करती है।

 

संकल्प पत्र के बड़े वादे

-समान नागरिक आचार संहिता का वादा ।

-एक राष्ट्र एक चुनाव का संकल्प ।

-अगले 5 साल तक राशन योजना जारी रखने का संकल्प ।

-70 साल के ऊपर के सभी बुजुर्गों के लिए आयुष्मान योजना देने की गारंटी यानी अब हर वर्ग के 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग को ₹500000 तक का इलाज मुक्त देने की घोषणा ।

-हर घर को मुक्त बिजली देने और बिजली बेचकर कमाई करने का अवसर देने का वादा ।

-मुद्रा योजना का लाभ 10 लाख रुपए से बढ़कर 20 लाख रुपए तक किए जाने का संकल्प ।

-सर्वाइकल कैंसर से मुक्ति के लिए अभियान का संकल्प।

-कृषि किसानों को मजबूत करने का वादा ।

-प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ 10 करोड़ किसानों को जारी रखने का संकल्प ।

-फूड प्रोसेसिंग हब बढ़ाए जाएंगे जिससे ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने में विशेष मदद मिलेगी ।

-2025 में भगवान बिरसा मुंडा का जन्मदिन जनजाति गौरव दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जाएगा ।

-खेल के विकास की मोदी की गारंटी 2036 ओलंपिक भारत में आयोजित करवाने के लिए संकल्पित।

-विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर की मोदी की गारंटी।

-एमएसएमई और छोटे व्यापारियों एवं विश्वकर्माओं के सशक्तिकरण की गारंटी ।

-समृद्ध भारत विकसित भारत मोदी की गारंटी ।

यह रहे मौजूद

लोकसभा प्रत्याशी प्रोफेसर  एसपी सिंह बघेल, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, एमएलसी विजय शिवहरे, लोकसभा प्रभारी सुनील टंडन, संयोजक टीएन अग्रवाल, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डॉ यादवेंद्र शर्मा, राजकुमार गुप्ता, महेश शर्मा, नवीन गौतम, गौरव राजावत, दिगंबर सिंह धाकरे, गौरव शर्मा, शरद चौहान, सुनील करमचंदानी, रोहित कत्याल, डॉ मणिका कपूर प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

आखिरकार भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल ने भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के खिलाफ ताल ठोक ही दी, पुत्र रामेश्वर ने भरा पर्चा, किया जबरदस्त ऐलान

Dr. Bhanu Pratap Singh