alka singh agra

प्रसिद्ध रंगमंच अभिनेत्री अलका सिंह का झारखंड में सम्मान

NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Giridih, Jharkhand, India. कला संगम द्वारा स्वर्गीय जगदीश प्रसाद कुशवाह की स्मृति में 21वीं अखिल भारतीय बहुभाषीय नाटक, लोकनृत्य, शास्त्रीय नृत्य एवं आधुनिक नृत्य प्रतियोगिता मोती हॉल आडीटोरियम गिरिडीह, झारखंड में 3 अप्रैल से 5 अप्रैल 2021 तक आयोजित की गई। जिसमें देश भर से सैकड़ों कलाकारों ने प्रतिभाग कर अपनी अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया ।

इसी श्रृंखला में नटरांजलि थियेटर आर्ट्स की संस्थापक निदेशक अलका सिंह (आगरा) को सेलीब्रिटी जज के रूप में आमंत्रित किया गया। आगरा की विलुप्त होती हुई लोक नाट्य विधा भगत एवं ऱगमंच के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने पर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर संस्था के नाट्य प्रमुख नितिश आनंद, सह सचिव मदन मंजरवे, मनोज कुमार मुन्ना ने नगर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, सुप्रसिद्ध रंगमंच निर्देशक अजय मलकानी, अशोक मानव, सतीश कुंदन, प्रमुख उद्योगपति बी.एस. सलूजा, राजेन्दर बोकाडिया, रविकांत मिश्रा आदि उपस्थित रहे ।