बीमारी की हालत में भी कंगना ने लहराया तिरंगा, तो ट्विटर पर हो रही जमकर तारीफ – Up18 News

बीमारी की हालत में भी कंगना ने लहराया तिरंगा, तो ट्विटर पर हो रही जमकर तारीफ

ENTERTAINMENT

 

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों बीमार चल रही हैं। उन्‍हें डेंगू है। प्‍लेटलेट्स कम हैं। डब्‍लूबीसी काउंट भी कम बताया जा रहा है। लेकिन कमजोरी की इस हालत में भी कंगना ने जमकर तिरंगा लहराया। कंगना ने इंस्‍टाग्राम पर दो पोस्‍ट किए। एक में तिरंगा लहराते हुए वीडियो है, जबकि दूसरे पोस्‍ट में उन्‍होंने देश और फैंस के लिए एक नोट शेयर किया है।

कंगना लिखती हैं कि वह बीमारी और कमजोरी के कारण अपने कमरे से भी बाहर नहीं निकल पा रही, लेकिन देश में राष्‍ट्रवाद का ऐसा भाव उन्‍होंने पहले कभी नहीं देखा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कंगना ने उन्‍हें ‘अवतार’ भी बता दिया है। कंगना ने जैसे ही यह पोस्‍ट किया वह ट्विटर पर ट्रेंड होने लगीं। #KanganaRanaut के साथ फैंस उनकी हिम्‍मत की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

कंगना रनौत वीडियो में अपने घर में सोफे पर बैठकर तिरंगा लहरा रही हैं। उनके चेहरे पर मुस्‍कान है, लेकिन आंखों में बीमारी की थकावट भी साफ दिख रही है। कंगना ने इसके साथ ही एक और पोस्‍ट इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर शेयर किया है। इसमें वह लिखती हैं, ‘मैं कमरे से बाहर नहीं निकल सकी, लेकिन राष्ट्रीय उत्सव की भावना ने मुझे सशक्त बना दिया… मेरे घर के कर्मचारियों से लेकर नर्सों और माली तक सभी एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं।’

कंगना ने मोदी जी को बताया ‘अवतार’

अपने पोस्‍ट में कंगना आगे लिखती हैं, ‘मैंने आज सुबह माननीय प्रधानमंत्री का भाषण सुना… वो कहते हैं कि एक व्यक्ति दुनिया को बदल सकता है, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लिए यह बात सच साबित होती है… मैंने अपने जीवन में कभी लोगों के बीच राष्‍ट्रवाद, भविष्य के लिए आशावाद और का ऐसा उत्साह कभी नहीं देखा… शायद यही एक ऐसी विशाल चेतना है, जिसे हम अवतार कहते हैं, जो न केवल उठ सकते हैं बल्कि सैकड़ों या हजारों नहीं बल्कि पूरी मानवता का उत्थान कर सकते हैं… जय हिंद।’

ट्विटर पर कंगना की हो रही तारीफ

कंगना का इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट ट्विटर पर भी खूब वायरल हो रहा है। #KanganaRanaut के साथ फैंस जहां एक ओर उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं उनके जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की भी कामना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘विरोधी तो इसका भी विरोध करेंगे लेकिन सच यही है कि कंगना हमेशा ऐसे ही चमकती रहेंगी।’ ट्विटर पर ‘मण‍िकर्ण‍िका’ फिल्‍म से कंगना का वो डायलॉग भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह संपूर्ण भारत के लिए संग्राम की बात करती हैं।

Dr. Bhanu Pratap Singh