dr sushil gupta

लॉकडाउन में लिखने वाले विद्यार्थियों को 51 हजार रुपये नकद पुरस्कार, देखें सूची

NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थिति प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल (Prelude public school) के प्रार्थना सभागार में अप्सा (APSA) एवं आगरा सिटी रेडिको (Agra city radico) द्वारा लॉकडाउन के दौरान आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं (Essay competition winner students) के लिए पुरस्कार वितरण समारोह (cash prize) का आयोजन किया गया। कुल ₹ 51000/ नकद  वितरित किए गए। इस मौके पर प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के  विद्यार्थी सौम्या वर्मा कक्षा ग्यारहवीं, मीनल रावत कक्षा नौवीं एवं काश्वी सुराना और किंजल जैन कक्षा दसवीं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह को नवोल्लास एवं उमंग से भर दिया।

2000 विद्यार्थियों ने भाग लिया

अपने स्वागत उद्बोधन में आगरा सिटी रेडिको के अध्यक्ष केसी जैन एडवोकेट ने बताया कि कोविड महामारी सारे विश्व के लिए एक दुःखद आपदा के रूप में आई। कदाचित् ही कोई व्यक्ति होगा जो इससे अप्रभावित रहा हो। ऐसे कठिन दौर में भावनात्मक रूप से हम मजबूत बने रहें और हमारी रचनात्मकता बनी रहे, इस दृष्टि से आगरा सिटी रेडिको एवं अप्सा द्वारा एक लेख प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 2000 विद्यार्थियों की रचनाएँ आईं। प्रतिभागियों की अभिव्यक्ति उल्लेखनीय थी।

सत्य की राह पर चलें

इस अवसर पर मुख्य अतिथि आगरा शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. एमसी गुप्ता ने सभी पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कार राशि एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अपने आशीर्वचनों में उन्होंने सभी से सत्य की राह पर चलने की अपील की। उन्होंने कोरोना काल के अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि इस दौरान उन्होंने अपना समय काव्यरचना में व्यतीत किया और कई कविताओं की रचना की। उन्होंने सभी विजेता छात्रों को शुभकामनाएँ दी। सभी विजेता प्रतिभागी अपने अभिभावकों के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इसके अलावा निर्णायक मंडल के सभी सदस्य, आगरा सिटी रेडिको एवं अप्सा के सभी सदस्य समारोह में शामिल हुए।

प्रथम पुरस्कार नकद धनराशि ₹ 5000/

आराध्या जैन (कर्नल ब्राइटलैण्ड पब्लिक स्कूल), अयाती बंसल (गायत्री पब्लिक स्कूल), शुभि उपाध्याय (सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल), कामना वर्मा (क्यू. वी. गर्ल्स इंटर कॉलेज), रितिका लाल (प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल)

द्वितीय पुरस्कार नकद धनराशि ₹ 3000/

भूमि (सेंट मैरी इंटर कॉलेज), हर्षित गुप्ता (सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल), हितैषी अग्रवाल (सेंट जॉर्ज कॉलेज),  जाह्नवी सिंह (प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल)

तृतीय पुरस्कार नकद धनराशि ₹ 2000/

आख्या जैन (सुमित राहुल गोयल मैमोरियल सी. से. स्कूल), अंजलि यादव (कर्नल ब्राइटलैण्ड पब्लिक स्कूल), एंजलिना सोनी (गायत्री पब्लिक स्कूल), जिनीषा सिंह (दिल्ली पब्लिक स्कूल), सक्षम सिन्हा (प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल), तनिष्क कौशल (सरस्वती विद्या मंदिर सी. से. स्कूल)

प्रथम, द्वितीय, तृतीय सांत्वना पुरस्कार नकद धनराशि ₹ 1000/-

पावनी शर्मा (ऑल सेंट्स स्कूल), काव्या अग्रवाल (प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल), नितिश राठौर (सरस्वती विद्या मंदिर सी. से. स्कूल) शिविका अग्रवाल (प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल), शैलजा चौहान (कर्नल ब्राइटलैण्ड पब्लिक स्कूल), आदित्य सिंह रघुवंशी (भारतीय विद्यापीठ), आयुषि  सिंह (सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल)

डॉ. सुशील गुप्ता ने किया प्रेरित

अप्सा के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए उन्हें अपने लेखन कौशल को अपनी अभिरुचि बनाए रखने और भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी अप्सा एवं आगरा सिटी रेडिको के सौजन्य से इस तरह के आयोजन किए जाते रहेंगे।

निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल से नरेश कुमार, डिंपी महेंद्रू, मोना काबरा, बबीता रानी, रंजना गुप्ता, अल्का दीक्षित, आरपी सिंह, शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल से रंजना मिश्रा, विनिता चाहर,  डॉ. हरिओम शर्मा, डॉ. तेजस्वरूप भारद्वाज, कर्नल ब्राइटलैण्ड पब्लिक स्कूल से मंजू गुप्ता, मृदुला जौहर, रेखा मलगुरी, सिम्बोजिया स्कूल से गरिमा जैन, सुरुचि रोचानी, रिचा आध्या, नीलम चौधरी, रमा शर्मा, एंड्रयूज पब्लिक स्कूल से अर्चना मिश्रा, अंशू सिंह, भावना दीपक मेहरा, गायत्री पब्लिक स्कूल से रमन निगम, रीता चौहान, सुरभि ग्रोवर, शालिनी सेंगर, मधु चौहान, ऑल सेंट्स स्कूल से पवन कुमार, ज्योति शर्मा, ज्योति तिवारी।

उल्लेखनीय उपस्थिति

एसोसिएशन ऑफ़ प्रोग्रेसिव स्कूल्स (अप्सा) से डॉ. सुशील गुप्ता (अध्यक्ष-अप्सा),  डॉ. गिरधर शर्मा (सचिव-अप्सा), प्रद्युम्न चतुर्वेदी (कोषाध्यक्ष-अप्सा), डॉ. जी. एस. राणा (उपाध्यक्ष CBSE -अप्सा), फादर एण्ड्रयू मैथ्यू कोरेया (उपाध्यक्ष ICSE-अप्सा), त्रिलोक सिंह राणा (संयुक्त सचिव-अप्सा), दीपिका त्यागी (संयुक्त सचिव -अप्सा), डॉ. अभिषेक गुप्ता, मनीष गुप्ता, योगेश उपाध्याय, सतीश चंद्र गुप्ता, एसके सिंह, सुमित उपध्याय, रूबीना खानम, डॉ. आरएन चौहान, श्याम बंसल, श्रुति शर्मा, दीपक गुप्ता, डॉ. वंदना घोष, रंजीता रानी,  अनिल राना, राजन गोयल, अनिल राना, कर्नल अपूर्व त्यागी, ओम गुप्ता, राजेश शर्मा, आगरा सिटी रेडिको से अशोक मित्तल, केसी जैन, प्रमोद गर्ग, सीएल बंसल, अनिल अग्रवाल, अजय बंसल, अनूप गुप्ता, रवि शंकर उपस्थित थे।