आगरा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, मोबाइल

आगरा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, मोबाइल लुटेरा गैंग निकला

Crime

 

आगरा:-जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से 1 तमंचा मय कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल समेत अन्य सामान बरामद किया गया है।

थाना ट्रांस यमुना पुलिस टीम गश्त कर रही थी । तभी मुखबिर द्वारा दी गई सूचना पर टेढ़ी बगिया पर लुटेरों को पकड़ने के लिए चेकिंग की गई। कुछ समय बाद 2 मोटरसाइकिलों पर सवार 3 युवक आते दिखे।उन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह सकपकाकर भागने लगे।इसी बीच एक लुटेरों की बाइक फिसल कर गिर गई। पुलिस टीम को अपने पास आता देख लुटेरे ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए हवाई फायर किया और फुर्ती दिखाते हुए घेराबंदी कर 3 लुटेरे पकड़ लिए।

तमंचा दिखाकर राहगीरों से लूटते थे मोबाइल

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि तीनों मिलकर मोबाइल लूट और चोरी करते हैं । छिनैती के मोबाइल राह चलते लोगों को सस्ते दामों पर बेच देते हैं। बरामद किए गए तमंचे को लूट के दौरान लोगों को डराने के लिए इस्तेमाल करते हैं। पकड़े गए आरोपियों में अजय शर्मा उर्फ अज्जू पुत्र मुन्ना लाल शर्मा निवासी गुलाब नगर थाना एत्माद्दौला ( स्थायी पता खेडा सिलाजीत जरिया जिला हमीरपुर), पुष्पेन्द्र पुत्र श्रीनिवास निवासी सविता गली सती नगर थाना ट्रान्स यमुना आगरा, गौरव यादव उर्फ कुल्लू पुत्र सतीश चन्द्र यादव निवासी नगला मोहन लाल थाना ट्रान्स यमुना आगरा का रहने वाला है।

आरोपियों ने मोबाइल लूट की कई घटनाएं कबूल की हैं। थाना प्रभारी सुमनेश विकल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में 14 केस दर्ज हैं। अजय के खिलाफ 7 केस और पुष्पेंद्र के खिलाफ 5 केस तथा गौरव यादव के खिलाफ 2 केस दर्ज हैं।

इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी नगर सूरज राय ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि थाना ट्रांस यमुना पुलिस टीम को सूचना मिली कि मोबाइल लुटेरे टेडी बगिया क्षेत्र में आ रहे हैं तभी पुलिस टीम को 2 बाइकों पर 03 युवक आते हुए दिखाई दिए पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे फिर पुलिस को अपनी ओर आता देख अभियुक्तों ने फायर कर दिया पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए हवाई फायर कर दिया और घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया पुलिस ने इनके पास से अबैध तमंचा मय कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किया है।

पुलिस उपायक्त, नगर द्वारा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु ट्रांस यमुना पुलिस टीम को रू0 10,000/- का पुरस्कार प्रदान किया गया है ।

Dr. Bhanu Pratap Singh