जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग के कापरन में मुठभेड़, हिज़बुल कमांडर मारा गया

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग के कापरन में मुठभेड़, हिज़बुल कमांडर मारा गया

NATIONAL


जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि अनंतनाग के कापरन में सुरक्षाबलों और चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ में हिज़बुल मुजाहिदीन का एक कमांडर मारा गया है. इस मुठभेड़ में सेना के तीन जवान और एक आम नागरिक भी घायल हो गए हैं.
ये मुठभेड़ कल रात से जारी है. पुलिस ने मुठभेड़ में मारे गए कमांडर की पहचान निसार खण्डे के रूप में की है. पुलिस ने घटनास्थल से हथियार बरामद करने का भी दावा किया है.
शुक्रवार देर रात शोपियां के एल्गर इलाके में एक दूसरी घटना में दो ग़ैर-कश्मीरी मज़दूर ग्रेनेड धमाके में घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया है कि दोनों हो मज़दूरों को मामूली चोटेंआईं हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
पुलिस ने बताया है कि “आतंकवादियों ने एल्गर में एक हैंड ग्रेनेड फेंका, जिसमें दो ग़ैर-कश्मीरी मज़दूर मामूली रूप से घायल हो गए हैं. इलाके को घेरा गया है.”
बीते चौबीस घंटों में ग़ैर-कश्मीर मज़दूरों पर ये दूसरा हमला है. गुरुवार देर रात को बड़गाम में दो ग़ैर-कश्मीरी मज़दूरों पर फायरिंग की गई थी. फायरिंग की उस घटना में बिहार के एक मज़दूर की मौत हो गई थी.
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh