आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे “रोजगार मेला” अभियान के तहत शुक्रवार को आर.बी.एस. कॉलेज खंदारी स्थित राव कृष्णपाल ऑडिटोरियम में भव्य नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल मुख्य अतिथि और विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ, इसके बाद डाक विभाग के श्री शशि कुमार उत्तम ने पुष्पगुच्छ और मोमेंटो भेंट कर दोनों अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर आगरा सहित पड़ोसी जनपदों के 123 अभ्यर्थियों को डाक विभाग, इसरो, सीआरपीएफ, रेलवे सहित विभिन्न सरकारी विभागों में चयनित होने पर नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। देशभर में इस अवसर पर 51,000 से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
केंद्रीय मंत्री बोले — “योग्यता को मिल रहा है सम्मान”
अपने प्रेरक संबोधन में प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने कहा, “आज जो नियुक्ति पत्र आपको मिला है, यह आपकी यात्रा का अंत नहीं बल्कि एक नई शुरुआत है। आपको यहीं रुकना नहीं है, आगे बढ़कर अधिकारी बनने का लक्ष्य रखना है।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में रोजगार मेलों ने लाखों युवाओं के सपनों को साकार किया है। अब तक देशभर में 11 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए जा चुके हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं से आमजन का जीवन स्तर बेहतर हुआ है।
“आयुष्मान भारत योजना से मुफ्त इलाज, किसान सम्मान निधि से आर्थिक सहारा, उज्ज्वला योजना से फ्री गैस सिलेंडर, 20 रुपये के बीमा से सुरक्षा और प्रधानमंत्री आवास योजना से घर मिल रहे हैं। इन योजनाओं से गरीबों की बचत बढ़ी है — और इसी बचत से वे अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दे पा रहे हैं।”
विधायक खंडेलवाल बोले — “अब योग्यता का युग है, नकल और घूस का नहीं”
विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि यह “नियुक्ति पत्र नहीं, मंगल पत्र है” जो युवाओं के जीवन में खुशियों की शुरुआत लाया है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में नकल और पैसे से नौकरियां मिलती थीं, जबकि आज प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में पारदर्शी चयन प्रक्रिया से योग्य युवाओं को अवसर मिल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज देशभर में आईटीआई, ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और कौशल विकास केंद्रों में युवाओं को हुनर सिखाया जा रहा है, जिससे आत्मनिर्भर भारत का निर्माण हो रहा है।
कार्यक्रम में पीएम मोदी और जितेंद्र सिंह का संदेश प्रसारित
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो संदेश और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया, जिसमें उन्होंने युवाओं से समर्पण, अनुशासन और नवाचार के साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की अपील की।
कार्यक्रम के अंत में नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थियों के चेहरे गर्व और उत्साह से खिल उठे।
— रिपोर्ट: शीतल सिंह माया
- मथुरा: स्पा सेंटर में चल रहा था ‘गंदा काम’, पुलिस ने मारा छापा, पांच युवतियां और छह लड़के गिरफ्तार - October 25, 2025
- Agra News: गली में बाइक की रफ्तार धीमी करने की हिदायत देने पर बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार - October 25, 2025
- हास्य अभिनेता सतीश शाह का 74 वर्ष की आयु में निधन, फिल्म और टीवी जगत में छोड़ी अमिट छाप - October 25, 2025