लखनऊ। यूपी विधान परिषद (MLC) की रिक्त 13 सीटों पर होने वाले सूचना की अधिसूचना जारी हो गयी है। इन सभी सीटों पर 4 मार्च को नामांकन शुरू हो जाएगा, जबकि 21 मार्च को मतदान होगा। विधान परिषद की 13 सीटें 5 मई 2024 को खाली हो रही हैं।
चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए 4 मार्च को नामांकन शुरू हो जाएंगे और 14 मार्च तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। 21 मार्च को मतदान होगा। इसके बाद इसी दिन शाम पांच बजे के बाद मतगणना होगी।
-एजेंसी
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)