मथुरा में कहीं रामायण पाठ, कहीं  दीप जलाकर भूमिपूजन का किया स्वागत

मथुरा में कहीं रामायण पाठ, कहीं दीप जलाकर भूमिपूजन का किया स्वागत

NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मथुरा महानगर ने श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के लिए हुए भूमिपूजन पर्व को बहुत जोर शोर से मनाया। इस अवसर पर रिफाइनरी नगर के कदम्ब विहार पार्क में एक यज्ञ का आयेजन किया गया, व भूमिपूजन के पश्चात मंदिर निर्माण निर्विघ्न खत्म हो अतः महोली गांव के मंदिर में, बड़ा हनुमान मंदिर धौलीप्याऊ में, श्रीजीबाबा विद्यालय आदि में अखंड रामायण का पाठ रखा गया। अन्य कार्यक्रमों में सतोहा के शांतनु कुंड, महोली के ध्रुव कुंड, संघ के विभाग एवं महानगर कार्यालय, शत्रुघ्न जी के मंदिर पापड़ गली, हनुमान मंदिर बजरंग चैराहा आदि पर 1100 दीपक एक साथ जलाकर भव्य राममंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम का स्वागत किया।

पिछले 500 साल से चले आ रहे राम को काल्पनिक बताने के षड्यंत्र का पर्दाफाश है
इस अवसर पर विभाग प्रचारक गोविंद जी ने कहा कि प्रभु श्री राम जी का मंदिर भारत की बहुसंख्यक आबादी के औए अभिमान के जागने का प्रतीक है। विभाग कार्यवाह छैल बिहारी जी ने कहा कि ये घटना पिछले 500 साल से चले आ रहे राम को काल्पनिक बताने के षड्यंत्र का पर्दाफाश है, और सनातन धर्म की जीत है।
कार्यक्रमों में विशेष रूप से श्रीजी नगर के कार्यवाह धर्मेंद्र, मोहनदास, संदीप, योगेश, अमन, लक्ष्मण, आदि रहे।

नील कन्ठेश्वर महादेव मन्दिर में छात्राओं ने रंगोली बनाई

अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर शिलान्यास के अवसर पर मथुरा में भी हर मंदिर में रोशनी की गई दीप जलाये गये। मथुरा के मोक्षधाम के निकट वृन्दावन रोड़ स्थित श्री नील कन्ठेश्वर महादेव मन्दिर सेवा समिति ट्रस्ट ने भी दीपदान का आयोजन किया। जिसमें छात्राओं ने रंगोली बनाई तथा 1100 दीपक सजाये गये। संस्थान के अध्यक्ष श्री अजय सक्सेना, महासचिव केतन श्रीवास्तव, श्री जोहरी व मनोज सक्सेना व श्रीनील कन्ठेश्वर महादेव मन्दिर सेवा समिति के महासचिव पंकज सक्सेना वरिस्ठ उपाध्यक्ष अशोक इन्वर्टर वाले व व्यवस्था प्रमुख नीरज श्रीवास्तव, कार्यक्रम संयोजक हेमेन्द्र गर्ग, पुजारी राजू श्रीवास्तव राहुल सक्सेना, अक्षय सक्सेना, माधव श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष शलभ भटनागर, श्रीमती विनीता निगम, मयन्क सक्सेना, मुरारी भटनागर, महेश सक्सेना, आलोक सक्सेना, अभिनव सक्सेना, विकास सक्सेना, जीतेंद्र सक्सेना व जीतू सक्सेना, हर्षित सक्सेना, आस्था व श्वेता सक्सेना तथा अन्य सभी भक्तजन ने इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने मे अपना अपना योगदान दिया।

राधापुरम स्टेट में दीपोत्सव मनाया गया

मथुरा के घर घर मनी दिवाली, लोगो ने घरों को दीपकों से सजाया। ठाकुरजी के समक्ष किया दीपदान, राम जन्मभूमि पूजन की खुशी में झूमे लोग। इसी क्रम में राधापुरम स्टेट में दीपोत्सव मनाया गया। बालकृष्ण प्रभु के समक्ष रंगोली व स्वास्तिक बना दीप प्रज्ज्वलित कर रामजन्म भूमि पूजन पर खुशी व्यक्त की। श्रीराम स्तुति कर शंखनाद व संकीर्तनकिया गया। इस अवसर पर आशुम, गुंजन, अदिति द्वारा बालकृष्ण का भव्य श्रृंगार कर रंगोली स्वास्तिक बनाया और दीपोत्सव किया गया।

Dr. Bhanu Pratap Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *