24 को भारत दौरे पर आ रहे हैं मिस्र के राष्ट्रपति, गणतंत्र दिवस पर होंगे मुख्य अतिथि – Up18 News

24 को भारत दौरे पर आ रहे हैं मिस्र के राष्ट्रपति, गणतंत्र दिवस पर होंगे मुख्य अतिथि

NATIONAL

 

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फ़तह अल-सिसी 24 जनवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं. अल-सिसी भारत के 74वें गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर मुख्य अतिथि भी हैं.

मिस्र की ओर से जारी बयान के अनुसार राष्ट्रपति के प्रतिनिधिमंडल में पांच मंत्री और कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.

अल-सिसी दूसरी बार भारत दौरे पर आ रहे हैं. इससे पहले अक्टूबर 2015 में आए थे. ये पहली बार है जब मिस्र के राष्ट्रपति को भारत के गणतंत्र दिवस के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर न्योता दिया गया है.

गणतंत्र दिवस पर मिस्र की सेना का एक बेड़ा भी परेड में शामिल किया जाएगा.

भारत और मिस्र के बीच कूटनीतिक संबंधों को भी 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं. इस साल जी-20 की अध्यक्षता कर रहे भारत ने समूह की बैठक के लिए भी मिस्र को ‘मेहमान देश’ के तौर पर बुलाया है.

भारत और मिस्र के बीच द्विपक्षीय कारोबार वित्त वर्ष 2021-22 के बीच 7.26 अरब डॉलर तक पहुंच गया. भारत, मिस्र को 3.74 अरब डॉलर का निर्यात और 3.53 अरब डॉलर का आयात करता है.

Dr. Bhanu Pratap Singh