प्रवर्त्तन निदेशालय ED की अलग-अलग टीम अवैध खनन और शेल कंपनियों से जुड़े मामले में छापेमारी कर रही है। टीम ने शुक्रवार सुबह IAS अधिकारी और झारखंड की खान और उद्योग सचिव पूजा सिंघल के सरकारी आवास और उनके पति के आवास पर एक साथ धावा बोला है। इसके अलावा ईडी की टीम पूजा सिंघल और उनके पति के कई ठिकानों पर भी छापमार रही है। इस कार्रवाई 25 करोड़ के कैश मिलने की सूचना भी मिली है।
आईएएस पूजा सिंघल के ससुर कामेश्वर झा को ईडी ने गिरफ्तार किया है। मधुबनी स्थित आवास से गिरफ्तारी हुई है। अवैध सम्पति मामले में कार्रवाई की है। कई राज्यों में छापेमारी चल रही है। पूजा सिंघल पर लगातार अवैध तरीके से धन अर्जित करने के आरोप लग रहे थे। बताया जा रहा है कि ईडी की ओर से आय से अधिक संपत्ति, अवैध खनन और शेल कंपनी से जुड़े मामले में यह छापेमारी की जा रही है। हालांकि, इस कार्रवाई के बाद सवाल उठ रहे कहीं निशाने पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन तो नहीं है।
भ्रष्ट आईएएस और उद्योग सचिव पूजा सिंघल के आवास सहित आधे दर्जन छापा
ईडी की टीम आईएएस अधिकारी और झारखंड की खान और उद्योग सचिव पूजा सिंघल के सरकारी आवास तथा उनके पति के आवास समेत कई जगहों छापेमारी कर रही है। यह छापेमारी की कार्रवाई झारखंड, बिहार, राजस्थान, हरियाणा और एनसीआर के डेढ़ दर्जन से अधिक जगहों पर एक साथ चल रही है। हालांकि इस छापेमारी के बारे में अभी ईडी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी मीडिया से साझा नहीं की गयी है। जानकारी के अनुसार रांची में पंचवटी रेसीडेंसी, ब्लॉक नंबर 9, चांदनी चौक स्थित हरिओम टावर, नई बिल्डिंग, लालपुर, पल्स हॉस्पिटल बरियातू और आईएएस पूजा सिंघल के सरकारी आवास में छापेमारी चल रही है।
नोटों की गिनती के लिए मंगाई गई मशीन
बताते चलें कि सुबह से ही बिहार और देश को खोखला करने वाले भ्रष्टाचारियों के खिलाफ में छापामारी अभियान जारी है। इसी क्रम में सिंघल के आवास से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है। बताया जा रहा है भ्रष्ट पूजा सिंघल के पास 25 करोड़ रुपए से ज्यादा कैश बरामद हुआ है। गिनती के लिए नोट गिनने की मशीन मंगाई गई है। इतना ही नहीं ईडी की टीम ने अविनाश झा उर्फ डॉक्टर अभिषेक झा के पैत्रिक आवास पर भी छापा मारा है। अभिषेक झा का परिवार मूल रूप से बिहार के दरभंगा का रहने वाला है, लेकिन पूजा झा के ससुर कामेश्वर झा मुजफ्फरपुर में रहते हैं। यहां भी ईडी का छापा जारी है।
बीजेपी सांसद का दावा, मुख्यमंत्री से हैं भ्रष्ट महिला अफसर संबंध
इस छापेमारी को लेकर गोड्डा के बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने दावा किया है कि झारखंड सरकार, यानी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम की बाल पूजा सिंघल के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूजा सिंघल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनके भाई और विधायक बसंत सोरेन, गुर्गाें और दलालों को कौड़ी के भाव खान आवंटित किया, उनके यहां ईडी का छापा चल रहा है। यह छापेमारी 20 जगहों पर चल रही है।
-एजेंसियां
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025