आगामी पंचायत चुनाव व त्योहारों के चलते थाना स्तर पर बैठकों का आयोजन

REGIONAL

Hathras, Uttar Pradesh, India. आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण माहौल व शांति से संपन्न कराने के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सिकन्दराराऊ सुरेंद्र सिंह द्वारा थाना सिकन्दराराऊ पर तथा थाना हाथरस गेट पर थाना क्षेत्र के संभ्रान्त लोगों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी में उपस्थित लोगों को आगामी त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण, शान्तिपूर्वक एवं भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गयी। इसके उपरान्त गोष्ठी में उपस्थित लोगों को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में किसी के प्रलोभन में न आने तथा सोच समझकर मतदान करने की अपील की गई। चुनाव में अराजकता फैलाने वालों पर नजर रखे एवं अराजकतत्वों की सूचना समय से पुलिस को दें। साथ ही बताया गया कि कोई व्यक्ति क्षेत्र में शराब पीकर अराजकता फैलाते पकडा गया तो कडी कार्रवाई की जायेगी।

इसी दौरान लोगों से चुनाव में आने वाली समस्याओ के बारे में बातचीत की गई तथा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये सहयोग की अपील की गयी। बैठक में उपस्थित लोगों को बताया गया कि किसी अप्रिय घटना की आशंका या कोई विवाद होने पर तुरंत थाना स्तर या डायल 112 पर पुलिस को अवगत कराएं। इसी क्रम में बैठक में उपस्थित सम्भ्रान्त व्यक्तियो को चुनाव में भाईचारे के साथ रहने का आह्वान करने के व माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई। इसके साथ ही सभी से आपस में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं पंचायत चुनाव शान्ति पूर्ण कराये जाने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई।