डीआरडीओ के वैज्ञानिकों ने भारत की साख बढ़ाने का किया काम: रक्षा मंत्री

NATIONAL

आगरा: यहां मंगलवार को राज्य शिक्षक सम्मेलन में शामिल होने आए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सम्मेलन के बाद राज्यसभा सांसद नवीन जैन के शास्त्रीपुरम स्थित निवास पर पहुंचे। उन्होंने नवीन जैन के परिवारीजनों और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर पुरानी यादें ताजा की और प्रेस वार्ता करते हुए पत्रकारों के सवालों के भी जवाब दिए।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आगरा की समस्याओं के निदान के लिए के लिए सजग नजर आए। उन्होंने कहा भी कि यह शहर बहुत बदल गया है। जब वे मुख्यंमत्री थे, तब और अब में जमीन-आसमान का अंतर है। उन्होंने हरियाली और सफाई पर प्रसन्नता प्रकट की। रक्षा मंत्री की इच्छा थी कि आगरा के सांसद, विधायक, पूर्व विधायक और अध्यक्षों को बुला लिया जाए ताकि पारिवारिक माहौल में चर्चा हो जाए।

पार्टीजनों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आगरा के विकास के बहुत सारे काम पाइप लाइन में हैं। वे हर सहयोग करने को तैयार हैं। रक्षामंत्री जनहित के कार्यों में आगे बढ़ने की प्रेरणा देकर गए। राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने बताया कि राजनाथ सिंह 35 वर्ष पहले उनके निवास पर आए थे।

मंगलवार को उनके यहां केंद्रीय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर, यूपी की कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य, महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, चौधरी बाबूलाल, डॉ. जीएस धर्मेश, छोटेलाल वर्मा, भाजण प्रदेश महामंत्री राम प्रताप सिंह चौहान, नागेंद्र दुबे गामा की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।

डीआरडीओ के वैज्ञानिकों ने साख बढ़ाने का काम किया-रक्षा मंत्री

इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, भारत अपनी सुरक्षा को लेकर सजग है। डीआरडीओ में हमारे वैज्ञानिकों ने कुछ ऐसा करिश्माई काम किया है, जिसके आधार पर मैं कह सकता हूं कि तकनीकी के मामले में भारत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी साख तेजी से बना रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मैं डीआरडीओ गया था। वहां वरिष्ठ वैज्ञानिकों से बात हुई। जिसका अभी खुलासा नहीं किया जा सकता। इतना कह सकता हूं कि हमारे वैज्ञानिकों का काम विश्व पटल पर हमारी साख और बढ़ाएगा।

रक्षामंत्री ने कहा कि रक्षा के क्षेत्र में हम आत्मनिर्भर बन रहे हैं।

चीन से जुड़े सवाल पर रक्षामंत्री ने कहा कि चीन के मामले में क्या बोलना चाहिए, क्या नहीं, भाजपा हमेशा संतुलित रही है। उन्होंने कहा कि बीजापुर में नक्सलियों द्वारा विस्फोट में आठ पुलिस जवानों के शहीद होने की घटना दुखद है। गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में नक्सलवाद के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही हो रही है।

बांग्लादेश द्वारा भारत की सीमाओं पर ड्रोन की तैनाती के सवाल पर रक्षा मंत्री ने चुटकी की ली कि जिस देश का प्रधानमंत्री इतना ताकतवर हो कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक हो जाए, आप ड्रोन की बात कर रहे हो। दिल्ली में विधान सभा चुनाव की घोषणा के सवाल पर राजनाथ सिंह ने कहा कि दिल्ली में चुनाव की घोषणा हो गई है, जीत जाएंगे।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Dr. Bhanu Pratap Singh