dr MPS group

डॉ. एमपीएस ग्रुप के 20 छात्रों को अमेरिकी कंपनी में नौकरी

INTERNATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

संस्थान के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह ने बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी

Agra, Uttar Pradesh, India. डॉ. एम पी एस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें “वॉकिंग ट्री टेक्नोलॉजी” द्वारा संस्थान के छात्र-छात्राओं का चयन  किया गया|  संस्थान के 20 छात्र-छात्राओं का चयन आईटी रिक्रूटर एवं एसोसिएट ट्रेनी के पद पर हुआ है|

डीन एकेडमिक विकास चंद्र शर्मा ने बताया कि वॉकिंग ट्री टेक्नोलॉजी आईटी क्षेत्र की एक उभरती हुई विश्व स्तरीय कंपनी है जिसका मुख्यालय अमेरिका में है| केंपस प्लेसमेंट ड्राइव में कंपनी के टैलेंट एंड एक्वीजीशन लीड गौरव श्रीवास्तव, आईटी एडमिनिस्ट्रेटर मोहित चंद्र एवं भावना अग्रवाल की सिलेक्शन टीम डॉ. एम पी एस के छात्र छात्राओं के कॉन्फिडेंस और एकेडमिक नॉलेज को देखकर काफी प्रभावित थी, भविष्य में उन्होंने और भी प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करने का आश्वासन दिया| 

संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ अनूप कुमार गोयल ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी| संस्थान के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह ने बच्चों को कैरियर में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए बताया कि छात्रों को प्रत्येक दिन कुछ नया सीख कर उसे अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है, जिस से वह स्वर्णिम भविष्य का निर्माण कर सकेगा| इस अवसर पर ग्रुप के सी.ओ.ओ श्री अजय राज सिंह राजावत , शिक्षक विनीत मिश्रा, ज्योति भदौरिया, श्वेता शर्मा ने सहयोग किया| प्लेसमेंट ड्राइव का समन्वयन वरुण मोदी ने किया|

Dr. Bhanu Pratap Singh