महिला स्वास्थ्य को लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पर काम कर रहीं दो बड़ी संस्थाओं ने डेढ़ साल तक कोरोना योद्धा के रूप में काम करने और सामाजिक जागरूकता लाने के लिए अवॉर्ड से नवाजा
डा. जयदीप मल्होत्रा इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ गायनेकोलॉजी एंड ऑब्सटेट्रिक्स (फीगो) रिप्रोडक्शन एंड एंडोक्रायोनोलॉजी कमेटी की अध्यक्ष घोषित, डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा बने सेफोग के इंटरनेशनल डायरेक्टर
Agra, Uttar Pradesh, India. सौम्य स्वभाव, मृदुभाषी और आसाधारण व्यक्तित्व के धनी डॉ. जयदीप मल्होत्रा और डा. नरेंद्र मल्होत्रा आगरा के उन डॉक्टर्स में शुमार हैं, जिन्होंने अपनी ख्याति हिन्दुस्तान में ही नहीं बल्कि विश्व पटल पर बनाई है। इस बार चिकित्सक दंपति ने आगरा को एक बार फिर गौरवान्वित किया है। डॉ. नरेंद्र और डॉ. जयदीप मल्होत्रा को द्रोणाचार्य और प्राइड ऑफ इंडिया सम्मान से नवाजा गया है।
इंटरनेट पर हुए एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में पिछले डेढ़ साल में पांच कोरोना वॉरियर अवॉर्ड प्राप्त करने वाले डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा को इंटीग्रेटेड हैल्थ एंड वैलनेस (आईएचडब्ल्यू) ने द्रोणाचार्य अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। वहीं इंडियन सोसायटी फॉर पैरीनेटोलॉजी (आईसोपार) ने डॉ. जयदीप और डॉ. नरेंद्र को प्राइड ऑफ इंडिया सम्मान से नवाजा गया। इस सम्मान के लिए विभिन्न क्षेत्रों में भारत के 12 शीर्ष चिकित्सकों को चुना गया था, जिसमें आगरा के डॉ. जयदीप और डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा भी शामिल रहे। चिकित्सक दंपति को यह सम्मान कोरोना काल में 1000 से अधिक सीएमई कर चिकित्सकीय और सामाजिक जागरूकता फैलाने और मेडिकल प्रोफेशनर्स को शिक्षित करने के लिए प्रदान किया गया।
इसके अलावा इस वर्ष डॉ. जयदीप को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ गायनेकोलॉजी एंड ऑब्सटेट्रिक्स (फीगो) की सबसे अहम रिप्रोडक्शन और एंडोक्रयोनोलॉजी कमेटी का अध्यक्ष घोषित किया गया है, यह पद वे अक्टूबर में संभालेंगी। डॉ. नरेंद्र को एशिया की साउथ इंडिया फेडरेशन ऑफ ऑब्स एंड गायनी (सेफोग) का इंटरनेशनल डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। डॉ. नरेंद्र ने यह पद गत एक अगस्त से संभाल लिया है।
बता दें कि डॉ. जयदीप और डॉ नरेंद्र देश में ऐसे पहले दंपति हैं जो फेडरेशन ऑफ ऑब्सटेट्रिकल एंड गायनेकोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया (फोग्सी) के अध्यक्ष रहे हैं। इसके साथ ही लंदन के रॉयल कॉलेज की मानद उपाधि से सुशोभित भी वे पहले चिकित्सक दंपति हैं। इसके अलावा डॉ. जयदीप को आयरलैंड के रॉयल कॉलेज ऑफ फिजिशियंस ने भी ऑरनेरी डिग्री से सम्मानित किया है। नेपाल में 500 टेस्ट ट्यूब बेबी का जन्म कराने के लिए नेपाल सरकार ने इस चिकित्सक दंपति को तीन बार नेपाल सम्मान से नवाजा है।
- Agra News: उटंगन और खारी नदियों के हेड जल शून्य,जल संचय संरचनाये निष्प्रयोज्य – सिविल सोसाइटी की सर्वेक्षण रिपोर्ट - March 5, 2025
- Agra News: श्रीबालाजी धाम आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा एवं फाल्गुन महोत्सव का आयोजन, निकाली गयी दिव्य कलश यात्रा - March 5, 2025
- Agra News: श्रीबालाजी धाम आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा एवं फाल्गुन महोत्सव का आयोजन, निकाली गयी दिव्य कलश यात्रा - March 5, 2025