यूपी में मकर संक्रांति अवकाश पर संशय खत्म, 14 नहीं, अब 15 जनवरी को रहेगी सरकारी छुट्टी

REGIONAL

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने मकर संक्रांति के पर्व पर होने वाले अवकाश को लेकर स्थिति पूरी तरह स्पष्ट कर दी है। राज्य सरकार द्वारा जारी नवीनतम आदेश के अनुसार, इस वर्ष 15 जनवरी को मकर संक्रांति का सार्वजनिक अवकाश रहेगा। शासन ने स्पष्ट किया है कि 14 जनवरी को कोई छुट्टी नहीं होगी और सभी सरकारी कार्य विधिवत संचालित होंगे।

स्कूल अब 15 जनवरी तक रहेंगे बंद

इस घोषणा का सीधा असर प्रदेश के शिक्षण संस्थानों पर पड़ा है। परिषदीय विद्यालयों में पहले से ही 1 जनवरी से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश (Winter Vacation) प्रभावी था। अब 15 जनवरी को मकर संक्रांति की छुट्टी जुड़ जाने से स्कूल अब 16 जनवरी को खुलेंगे।

​बैंक और सरकारी दफ्तरों में भी अवकाश

शासन के इस निर्णय के बाद 15 जनवरी को प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालय, बैंक, नगर निगम और अन्य अर्ध-सरकारी संस्थान बंद रहेंगे। पूर्व में जारी अवकाश तालिका में मकर संक्रांति की छुट्टी को लेकर असमंजस बना हुआ था, जिसे अब नए शासनादेश के जरिए दूर कर दिया गया है।

धार्मिक मान्यताओं के आधार पर निर्णय

पंचांग और ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार मकर संक्रांति का पुण्यकाल 15 जनवरी को होने के कारण, शासन स्तर पर विचार-विमर्श के बाद यह बदलाव किया गया है। इस निर्णय से प्रदेश भर के कर्मचारियों और छात्रों ने राहत महसूस की है।

Dr. Bhanu Pratap Singh