विभागीय समीक्षा बैठक में डीएम का निर्देश, सिल्ट सफाई के बाद नहरों में टेल तक पहुंचाएं पानी

REGIONAL

Hathras, Uttar Pradesh, India.  जिलाधिकारी रमेश रंजन ने सिंचाई, लघु सिंचाई एवं नलकूप विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए नहरों की सिल्ट सफाई कराते हुए रोस्टर के अनुसार पानी टेल तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

सहायक अभियंता नलकूप विभाग सुमित कुमार ने बताया कि जनपद में राजकीय नलकूपों की संख्या 196 हैं जिसमें से वर्तमान में 4 नलकूप यांत्रिक दोष होने के कारण खराब हैं। इन नलकूपों के माध्यम से जनपद में 4150 हेक्टेयर भूिम की सिंचाई की जाती है। जिलाधिकारी ने खराब नलकूपों को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड हाथरस बलजीत सिंह ने बताया कि हाथरस ब्रांच में 18 कैनाल है जिन पर सफाई कार्य चल रहा है। 20 किलोमीटर का क्षेत्र सफाई कार्य हेतु अवशेष है। अवशेष कार्यों को पूर्ण कराते हुए निर्धारित रोस्टर के अनुसार पानी टेल तक उपलब्ध कराया जायेगा। सहायक अभियंता सिंचाई खण्ड फिरोजाबाद अनुज यादव ने बताया कि सिंचाई खंड फिरोजाबाद के तहत विकास खण्ड हसायन में साप्ताहिक रोस्टर के अनुसार टेल तक पानी पहुंचाया जा रहा है। पुलियों की मरम्मत के संबंध में शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में 3 दिन के लिए नहर बंद की गई थी। सहायक अभियंता सिंचाई खण्ड अलीगढ़ गिर्राज सिंह ने बताया कि अलीगढ़ खण्ड गंगा नहर में 17 कैनाल है। जिनमें रोस्टर के अनुसार नियमित रूप से पानी की सप्लाई की जा रही है सहायक अभियंता लघु सिंचाई ने बताया कि 1 से 5 हेक्टेयर के मध्य तालाबों के सौन्दर्यीकरण एवं खुदाई का कार्य कराया जाता है। पिछले वित्तीय वर्ष में 38 तालाबों की खुदाई कार्य हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया था, परन्तु शासन द्वारा पूर्व में स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई है। पूर्व में विभाग द्वारा जनपद में 5 तालाब बनवाए गए थे जिस पर जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता लघु सिंचाई को मौके पर जाकर तालाबों की वर्तमान स्थिति का जायजा लेते हुए फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट राजकुमार सिंह यादव, अपर सांख्यिकी अधिकारी, अधीक्षण अभियंता माइनर इमीग्रेशन अजीत कुमार, गौरव कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।