वेयर हाउस जाकर जिलाधिकारी ने किया ईवीएम, वीवीपैट का निरीक्षण

वेयर हाउस जाकर जिलाधिकारी ने किया ईवीएम, वीवीपैट का निरीक्षण

NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र द्वारा वेयर हाउस में रखे गये ईवीएम एवं वीवीपैट का निरीक्षण किया। उन्होंने विधानसभा छाता-81, मांट-82, गोवर्धन-83, मथुरा-84 एवं बल्देव 85 के स्ट्रॉगरूम की सील तोड़कर खुलवाया गया, जिसमें ईवीएम एवं वीवीपैट का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी के साथ राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों ने भी किया निरीक्षण

जिलाधिकारी के साथ भाजपा की जिलाध्यक्ष श्रीमती मधु शर्मा, समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष तुलसीराम धनगर, कॉग्रेस के डॉ॰ प्रवीण भास्कर, भा.क.पा. के गफ्फार अब्बास तथा आरएलडी के अनुराग चौधरी भी थे।
ज्ञात हो कि उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा अपने पत्र के माध्यम से सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये गये थे कि वह प्रत्येक माह वेयर हाउस में जाकर ईवीएम एवं वीवीपैट के सुरक्षित भण्डारण एवं सुरक्षा का निरीक्षण करेंगे तथा वेयर हाउस की तिमाही रिपोर्ट शासन को भी भेजेंगे।

नये बन रहे वेयर हाउस का निरीक्षण उसके निर्माण में कार्यदायी संस्था को आवश्यक निर्देश
इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा प्रातः 11 बजे बाद स्थित वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया। उन्होंने नये बन रहे वेयर हाउस का निरीक्षण किया तथा उसके निर्माण के संबंध में कार्यदायी संस्था को आवश्यक निर्देश भी दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बृजेश कुमार, प्रभारी सहायक निर्वाचन अधिकारी दयाचन्द राजौरिया, जिला बचत अधिकारी राजीव सक्सेना, निर्वाचन कार्यालय से रामवीर, सुभाष, नाजिम अली सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *