Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, Bharat, India. समाजसेवी एवं भाजपा नेता दिगंबर सिंह धाकरे के पिता श्री बहादुर सिंह धाकरे पूर्व प्रधान सिकंदरपुर सैंया 90 वर्ष की उम्र में 18 वर्ष से अधिक के अपने 36 परिजनों के साथ विशाल अंगदान शिविर में अपने अंगदान करने की शपथ लेंगे।
श्री बहादुर सिंह धाकरे ने अपने सभी परिजनों से बात कर यह निर्णय लिया। उनके परिवार में जो ऐसे बच्चे हैं जिनकी उम्र अभी 18 वर्ष से कम है उनको भी प्रेरित किया कि जब वे अठारह के हो जाऐं तो अपने अंगदान करने के लिए पंजीकरण अवश्य कराएं।
इन परिजनों में उनके सुपुत्र दिगंबर सिंह धाकरे, पुत्रवधु नीलू धाकरे, दूसरे पुत्र, पुत्रवधु, तीनों बेटियां, दामा, एवं पौत्र, प्रपौत्र, पौत्री, प्रपौत्री एवं उनके जीवन साथी भी शामिल हैं। यह बात आगरा के सांसद एवं भारत के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रोफ़ेसर एसपी सिंह बघेल ने अपनी पत्रकार वार्ता में कही।
- Agra News: साइबर ठगी गैंग का भंडाफोड़, पुलिस ने नाबालिग समेत तीन शातिरों को दबोचा; विदेशी कनेक्शन भी आया सामने - November 30, 2025
- Agra News: अवधपुरी जिनालय में श्री पदमप्रभु विधान का भव्य आयोजन, साधर्मी परिवारों ने आराधना कर पाई दिव्य अनुभूति - November 30, 2025
- Agra News: टोरेंट पावर के सीएसआर अभियान में 202 यूनिट रक्त संग्रह, कर्मचारियों की सहभागिता ने बढ़ाया सामाजिक संकल्प - November 30, 2025