Guru Nanak Jayanti

गुरु नानक के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारों में संगत के प्रवेश पर प्रतिबंध

NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Agra, Uttar Pradesh, India. गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व 30 नवंबर को है। कोरोना काल में इसे कैसे मनाया जाय, इस संबंध में गुरुद्वारा गुरु का ताल में संत बाबा प्रीतम सिंह जी की अगुवाई में सभी गुरुद्वारों व सामाजिक संस्थाओं के मुखी व्यक्तियों ने मंथन किया। इसके बाद छह बिन्दु तय किए गए।

1.गुरुद्वारा गुरु का ताल सहित सभी गुरुद्वारों में लाइटिंग की जाएगी।

2.गुरुद्वारा गुरु का ताल से लाइव गुरबाणी कीर्तन का प्रसारण किया जाएगा।

3.गुरुद्वारों में संगतों का आना प्रतिबंधित रहेगा।

4. कोरोना के दानव को देखते हुए गुरु का लंगर भी नहीं बरतेगा। केवल कड़ा प्रसाद बरतेगा।

5.पर्यावरण के प्रदूषण को देखते हुए आतिशबाजी नहीं की जाएगी।

6.सभी संगते घरों में ही रहकर शबद कीर्तन कर देश को कोरोना से मुक्ति की अरदास करेंगी।

सभी संगतों से अपील के जगत गुरु, गुरु नानक देव जी के इस प्रकाश पर्व पर उक्त सुझावों का अनुसरण करें। स्वयं को, अपने परिवार व दोस्तों को कोरोना के दानव से बचा कर शासन का सहयोग करें। यह जानकारी गुरु सिख वेलफेयर एसोसिशन के अध्यक्ष रविन्द्रपाल सिंह टिम्मा ने दी।