देवी चौधुरानी का क्रांतिकारी टीज़र हुआ रिलीज, होगी बंगाल की बगावत की गाथा जीवंत

ENTERTAINMENT

मुंबई: भवानी पाठक के रूप में प्रसेंजीत चटर्जी बंगाल की बगावत की गाथा को जीवंत करते हैं, जिनका स्राबंती चटर्जी की देवी को दिया गया भावपूर्ण सम्मान—“धातुओं में उल्का”—पहले ही दर्शकों के दिलों में जगह बना चुका है।

भारतीय सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक क्षण में, देवी चौधुरानी—पहली भारतीय फिल्म जिसे I&B मंत्रालय ने Waves 2025 में आधिकारिक इंडो-यूके सह-निर्माण का दर्जा दिया—का टीज़र डिजिटल रूप से विश्वभर में जारी किया गया।

यह टीज़र बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की दंतकथा विद्रोही नायिका की एक भव्य पहली झलक देता है। स्राबंती शीर्षक भूमिका में देवी के रूप में नजर आती हैं, जबकि प्रसेंजीत रहस्यमयी विद्रोही नेता भवानी पाठक का किरदार निभाते हैं। “धातुओं में, तुम उल्का हो”—यह संवाद एक ऐसी महिला की आत्मा को संजोता है, जो आग में तपकर बनी है और अपने युग से आगे चमकने के लिए नियत है।

यह फिल्म एडीटेड मोशन पिक्चर्स के अपर्णा दासगुप्ता और अनिरुद्ध दासगुप्ता व एलओके आर्ट्स कलेक्टिव के सौम्यजीत मजूमदार के सहयोग से बनाई गई है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक सुभ्रजीत मित्रा के निर्देशन में बनी इस महाकाव्य में सब्यसाची चक्रवर्ती, अर्जुन चक्रवर्ती, दर्शना बैनिक, बिबृति चटर्जी और किंजल नंदा जैसे कलाकार हैं, जबकि संगीत ग्रैमी-नामांकित पंडित बिक्रमा घोष ने दिया है।

प्रसेंजीत चटर्जी कहते हैं: “यह गर्व का क्षण है कि बंगाल की कहानी, जो हमारी मिट्टी, भाषा और इतिहास से जन्मी है, दुनिया के सबसे बड़े मंच पर चमक रही है। बंगाल के लिए, देवी वही हैं जो भवानी पाठक ने कहा—असाधारण, अडिग और अविस्मरणीय।”

निर्माताओं का संयुक्त बयान: “देवी चौधुरानी सिर्फ बंगाल की नहीं, बल्कि पूरे भारत की कहानी है—प्रतिरोध, गरिमा और साहस की अदम्य कथा। टीज़र को मिली प्रतिक्रिया बेहद उत्साहजनक है। भारतीय कहानियों को वैश्विक मंच तक ले जाने का हमारा सफर इसी फिल्म से शुरू हुआ, और स्वतंत्रता दिवस पर, देवी चौधुरानी अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाएगी।

Dr. Bhanu Pratap Singh