Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष भानु महाजन के नेतृत्व में आगरा लोकसभा प्रत्याशी प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के समर्थन में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रोड शो कर जन समर्थन मांगा। प्रतापपुरा स्थित होटल ग्रैंड रमाना से शुरू हुआ रोड शो प्रतापपुरा, छीपीटोला, धाकरान चौराहा, सुभाष पार्क, राजा मंडी, सेंट जॉन्स चौराहा, स्पीड कलर लैब, दीवानी एमजी रोड होते हुए भगवान टॉकीज, कमला नगर, बलकेश्वर, रामबाग पर समापन हुआ। रोड शो में हजारों की तादात में भाजपा समर्थकों ने जय जय श्री राम, अबकी बार 400 पार, एक बार फिर मोदी सरकार के उद्घोष करते हुए सहभागिता की।
एमजी रोड पर रोड शो के दौरान रथ पर सवार डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा प्रत्याशी प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, भानु महाजन, महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, राज्यसभा सांसद नवीन जैन, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डॉ. जीएस धर्मेश, डॉ. धर्मपाल सिंह, सहित पार्टी के पदाधिकारfयों ने रोड शो में उमड़ा जन सैलाब का अभिवादन स्वीकार करते हुए 7 मई को होने वाले मतदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने की अपील की।
रोड शो के दौरान भगवान टॉकीज पर स्वागत समारोह में नुक्कड़ सभा कर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- प्रभु श्री राम मंदिर का विरोध करने वाले विपक्ष के लोगों की मानसिकता उजागर हो चुकी है। अखिलेश यादव हार के डर से बौखला गए हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी समाप्त वादी पार्टी बन जाएगी। जिन्होंने अपने पिता का अपमान किया। मैनपुरी में महापुरुषों का अपमान कर रहे हैं। ऐसे लोग समाजवाद को बदनाम कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा समाजवादी विचारधारा को सम्मान दिया।
लोकसभा प्रत्याशी केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कहा कि आज देश की जनता मोदी की गारंटी मानकर विकसित राष्ट्र के निर्माण के लिए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए उत्साहित है। विपक्ष के लोगों ने तुष्टिकरण की राजनीति कर हमेशा समाज को बांटने का काम किया है। भाजपा की सरकार में समाज के हर वर्ग को बिना भेदभाव और बिना भ्रष्टाचार के योजनाओं का लाभ मिला है।
कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में भगवान श्री राम भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं। विपक्ष के लोगों ने मंदिर निर्माण का विरोध किया। प्रभु श्री राम का विरोध किया आज जनता के बीच विपक्ष के लोग जाने थे डर रहे हैं। जो राम के नहीं वह किसी काम के नहीं।

नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने कहा आज के रोड शो में आगरा का व्यापारी, नौजवान, मजदूर, किसान, मातृशक्ति और युवा शक्ति जिस तरीके से स्वागत में उमड़ा है। निश्चित ही यह भाजपा के निष्ठावान पदाधिकारी कार्यकर्ता और जनता जनार्दन का मोदी के प्रति विश्वास और विकास की गारंटी का प्रतीक है। देश की जनता ने मोदी के विकास की गारंटी को स्वीकार किया है।
इन्होंने किया भव्य स्वागत
भाजपा लोकसभा प्रत्याशी प्रोफेसर एचपी सिंह बघेल के समर्थन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का रोड शो का प्रतापपुरा चौराहे पर राजेश गोयल माना कैटर्स, देवी राम स्वीट्स पर राघवेंद्र मुद्गल, अशोक दीक्षित सीए, साईं की तकिया चौराहा ओम शर्मा, मोहनपुरा राहुल सागर, धौलपुर हाउस ओम शर्मा, कलेक्ट्रेट नवीन प्रजापति, ढाकरान चौराहा नितेश शिवहरे, सुभाष पार्क श्रीराम धाकड़, वाल्मीकि वाटिका पर राजा वाल्मीकि पिंकी नरवार, नालबंद चौराहा राजेश प्रजापति, एसएन मेडिकल कॉलेज सहदेव वर्मा, राजामंडी चौराहा मनीष अग्रवाल, सेंट जॉन्स चौराहा पंकज माहौर, हरीपर्वत चौराहा जयराम मार्बल, स्पीड कलर लैब शौकी कपूर, रोहित कत्याल पंजाबी महासभा, भगत हलवाई सोनू कक्कड़, सूरसदन छवि ज्वेलर्स, शाह टॉकीज अतुल अवस्थी श्रीजी ज्वेलर्स, दीवानी चौराहे पर एडवोकेट नितिन शर्मा, भगवान टॉकीज हितेश लवानिया, न्यू आगरा मनोज ढाबा पार्षद, सुल्तानगंज की पुलिया मुरारी लाल गोयल, कमला नगर डी ब्लॉक पार्षद पंकज अग्रवाल, वाटर वर्क्स चौराहा कुंदनिका शर्मा, रामबाग चौराहे पर भाजपा महानगर उपाध्यक्ष नीरज गुप्ता के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।
व्यापारिक और सामाजिक संगठनों ने जगह-जगह किया स्वागत, लगे जय श्री राम के नारे
रोड शो के दौरान एमजी रोड से लेकर रामबाग चौराहे तक जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। सामाजिक और व्यापारिक संगठनों के लोगों ने कहीं फूल मालाओं से तो कहीं स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया। स्वागत समारोह के दौरान मोदी योगी जिंदाबाद के साथ जय जय श्री राम की जय जयकार की।

रोड शो में दिखा युवाओं में जोश मातृशक्ति में उत्साह
भारतीय जनता पार्टी लोकसभा प्रत्याशी प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के समर्थन में आयोजित रोड शो के दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं में जोश और महिला मोर्चा की मातृ शक्ति में उत्साह देखने को मिला। रोड शो में युवा मोर्चा का नेतृत्व गौरव राजावत और शैलू पंडित ने करते हुए जय जय श्री राम अबकी बार 400 पार एक बार फिर मोदी सरकार का युवाओं को संकल्प दिलाया। महिला मोर्चा की महिलाओं ने महानगर अध्यक्ष उपमा गुप्ता के नेतृत्व में भगवा साड़ी और पगड़ी पहन मातृशक्ति को मतदान के प्रति जागरूक किया।
कमला नगर के श्री राम चौक पर डिप्टी सीएम ने पहनाई प्रभु श्री राम को माला
कमला नगर के श्री राम चौक पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंदिर में प्रभु श्री राम माता जानकी और हनुमान जी को नमन करते हुए माला पहनकर जय जय श्री राम का उद्घोष किया। श्री राम चौक पर भारतीय जनता पार्टी के ब्रज क्षेत्र मीडिया प्रभारी नवल तिवारी, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में डिप्टी सीएम का भगवा पगड़ी और प्रभु श्री राम की तस्वीर भेंट कर भव्य स्वागत किया गया।
इनकी रही मौजूदगी
रोड शो में प्रमुख रूप से भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, लोकसभा प्रभारी सुनील टंडन, टीएन अग्रवाल, डॉ. यादवेंद्र शर्मा, मनोज गर्ग, डॉ. अलौकिक उपाध्याय, हेमंत भोजवानी, मुनेंद्र जादौन, महेश शर्मा, राजकुमार गुप्ता, नीरज गुप्ता, अभिषेक गुप्ता मोंटी, मनोज राजोरा, गौरव राजावत, शैलू पंडित, नवीन गौतम, दिगंबर सिंह धाकरे, गौरव शर्मा, वीरेंद्र अग्रवाल, नवल तिवारी, सुनील करमचंदानी, रोहित कत्याल, संजय अरोड़ा, उपमा गुप्ता, मधु बघेल, नवीन गौतम, सोनू कक्कड़, करुणानिधि गर्ग आदि मौजूद रहे।
- Agra News: पुत्र जन्म की खुशियों में मातम, फतेहाबाद में लाइसेंसी बंदूक से चली गोली से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस - December 31, 2025
- Agra News: लॉयर्स कॉलोनी के राधाकृष्ण मंदिर में बड़ी चोरी, शिवलिंग से चांदी का मुखौटा और दानपेटी ले उड़े चोर - December 31, 2025
- सनातन से ऊपर कोई नहीं, अयोध्या से षड्यंत्र रचने वालों को कभी सफलता नहीं मिली: सीएम योगी - December 31, 2025