सांसद चाहर की अटल जी के पैतृक गांव बटेश्वर में रेलवे स्टेशन बनाये जाने की मांग

REGIONAL

आगरा:-संसद भवन में मानसून सत्र के दौरान फतेहपुर सीकरी के सांसद किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने बोलते हुए कहा मुझे प्रसन्नता है कि मेरे संसदीय क्षेत्र फतेहपुर सीकरी में बटेश्वर आता है और बटेश्वर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रेद्धय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का पैतृक गांव है। बटेश्वर गांव में ब्रह्मलाल जी महाराज का मंदिर भी है जो तीर्थो के भांजे कहलाते है ओर 108 मंदिरों की श्रंखला है बटेश्वर को पर्यटन की नगरी में केंद्र सरकार व राज्य सरकार विकसित भी कर रही है।

लोकसभा में मानसून सत्र के दौरान मेने यह मांग सरकार से की है कि जो बटेश्वर है उसमे एक होल्ट है रेलवे का लेकिन अभी तक वो होल्ट अभी रेलवे स्टेशन नही बन पाया संयोग से आज रेलमंत्री भी हमारे बीच मे उपस्थित है। रेलवे होल्ट को पूर्ण स्टेशन का दर्जा प्राप्त नहीं है। में सरकार से निवेदन करता हु की श्रेध्य अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मस्थान बटेश्वर में रेलवे होल्ट को एक भव्य रेलवे स्टेशन बनाया जाए एवं बेटश्वर रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक सुविधा से युक्त हो जितनी भी एक्सप्रेस ट्रेने चलती है उन सभी ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया जाए। जिससे देश भर के पर्यटक बटेश्वर में आये वहाँ यमुना नदी भी है, ब्रह्मलाल जी महाराज का मंदिर भी है और अटल बिहारी वाजपेयी का गांव भी है।

सरकार से मांग है कि रेलवे स्टेशन बनवा दीजिए जिससे श्रेध्य अटल बिहारी वाजपेयी जी को सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी।

Dr. Bhanu Pratap Singh