नई दिल्ली/आगरा। दिल्ली पुलिस ने आगरा के रहने वाले एक पायलट, मोहित प्रियदर्शी (31 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने शनि बाजार, किशनगढ़ (दक्षिण-पश्चिम दिल्ली) में एक महिला की असहमतिपूर्ण अश्लील वीडियो रिकॉर्ड की। वह एक ऐसा लाइटर दिखने वाला स्पाई कैमरा इस्तेमाल करता था, जिसे उसने अपने साथ छिपा कर रखा था। पुलिस ने मोबाइल और स्पाई डिवाइस दोनों जब्त कर लिए हैं और मामले की जांच जारी है।
आरोपी मोहित प्रियदर्शी, आगरा के सिविल लाइंस क्षेत्र का निवासी बताया गया है और एक निजी एयरलाइंस में पायलट के रूप में सेवाएं दे रहा था। इन दिनों वह दिल्ली में ही रह रहा था। वह अविवाहित बताया गया है। पुलिस ने बताया है कि आरोपी मोहित प्रियदर्शी मॉल और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर ऐसी लड़कियों को टारगेट करता था जो छोटे कपड़े होती थीं। आरोपी अपने पैर में स्पाई कैमरा लगाकर लड़कियों के अश्लील वीडियो बनाता था।
विगत 30 अगस्त की रात लगभग 10:20 बजे दिल्ली के शनि बाजार में एक युवती ने महसूस किया कि एक अनजान व्यक्ति लाइटर जैसा दिखने वाला उपकरण उसके पास ले जाकर वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है। इस युवती ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवती की शिकायत पर धारा 77/78, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज कर लिया।
इसके बाद पुलिस की एक विशेष जांच टीम का गठन हुआ, जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव ने किया। टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को ध्यान से जांचा और संदिग्ध की तस्वीर फैलवाई। स्थानीय पुलिसकर्मी और दर्जनभर इन्फॉर्मर्स सक्रिय होकर जानकारी जमा करने में मददगार रहे। ये कदम आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी में निर्णायक रहे और वह पुलिस उस तक जा पहुंची तथा गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की पहचान मोहित प्रियदर्शी, आगरा के सिविल लाइंस क्षेत्र का निवासी और एक निजी एयरलाइंस में पायलट के रूप में कार्यरत, के रूप में हुई। वह अविवाहित बताया गया है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह व्यक्तिगत संतुष्टि के लिए लड़कियों की वीडियो रिकॉर्ड करता था। लाइटर आभास देने वाले स्पाई कैमरे सहित उसका मोबाइल जब्त कर लिया गया है। उससे मोबाइल से ढेरों अश्लील वीडियो भी मिले हैं, जो उसने लाइटर जैसा दिखने वाले स्पाई कैमरे से ही बनाये हैं।
इस मामले में पूछताछ और आरोपी के मोबाइल तथा कैमरे की तकनीकी जांच जारी है, ताकि यह पता चल सके कि उसने ये उपकरण अन्य जगहों पर भी इस्तेमाल किया या नहीं, और अन्य संभावित पीड़ित हैं या नहीं।
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025