crime in Achhnera

दबंगों ने घर पर आधी रात को किया पथराव और फायरिंग

Crime REGIONAL

घटना से घर में सो रहे लोगों में मची चीख पुकार, पीड़ित ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

Agra (Uttar Pradesh, India). जनपद के थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव अभयपुरा में मंगलवार रात को पुलिस की लापरवाही के कारण बड़ा विवाद हो गया। दबंगों ने घर में सो रहे लोगों पर पथराव कर दिया। जिसके बाद अवैध हथियारों से फायरिंग भी की। घटना से घर में सो रहे लोगों में चीख पुकार मच गई। वहीं फायरिंग से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर हमलावर भाग गए। वहीं मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।

ये है मामला
थाना मलपुरा के गांव अभयपुरा निवासी रनवीर का गांव के रहने वाले ओमवीर के भाई से मंगलवार शाम बजे किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसकी शिकायत रनवीर ने मलपुरा पुलिस से कर दी। लेकिन पुलिस ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। बताया गया है कि ओमवीर के भाई ने उसे अपने साथ हुई घटना की पूरी जानकारी दे दी।

सोते हुए लोगों पर किया पथराव
आरोप है कि रात 11 बजे ओमवीर अपने लोगों के साथ अवैध हथियार लेकर रनवीर के घर पर पहुंच गया। रनवीर परिवार के साथ घर में सो रहा था। तभी ओमवीर ने अपने साथियों के साथ घर में पथराव कर दिया। इससे घर में सो रहे लोगों में चीख पुकार मच गई। वे इधर उधर भागने लगे। ओमवीर अवैध असलाह लेकर घर में घुस गया। आरोप है कि ओमवीर ने अवैध असलाह से फायरिंग कर दी। फायरिंग से गांव में सनसनी फैल गई। रनवीर अपने परिवार को लेकर एक कमरे में बंद हो गया। इस पर दबंग ने पीड़ित के घर में खड़ी बाइक को तोड़ दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। फायरिंग की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मलपुरा तेजवीर सिं​​ह मय फोर्स के साथ गांव में पहुंच गए। पुलिस को देखकर हमलावर मौके से भाग गए। रनवीर ने पुलिस को बताया कि अगर शाम की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई कर देती तो बड़ा विवाद होंने से बच जाता। आरोप है कि इस पर पुलिस ने रनवीर के परिवार की महिलाओं से अभद्रता कर दी।

ये बोले पुलिस ​अधिकारी
सी ओ अछनेरा राजीव सिरोही ने बताया है कि आरोपी द्वारा हवाई फायरिंग की गई थी। पथराव में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। मामले में पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर रही है। वहीं आरोपियों का पकड़ने का प्रयास कर रही है।