नूपुर का पुतला फांसी पर लटकाए जाने पर क्रिकेटर वेंकटेशप्रसाद ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

नूपुर का पुतला फांसी पर लटकाए जाने पर क्रिकेटर वेंकटेशप्रसाद ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

SPORTS


पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद पैगंबर मुहम्मद पर बयान के बाद बीजेपी से निलंबित नेता नूपुर शर्मा के खुलकर सपोर्ट में आए हैं। उन्होंने बेलगावी में एक मस्जिद के बाहर नूपुर के पुतले को फांसी पर लटकाए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि विश्वास नहीं हो रहा है कि यह 21वीं सदी का भारत है। उनके एक के बाद एक कई ट्वीट पर कुछ लोगों ने उन्हें निशाना बनाना शुरू किया तो भड़के वेंकटेश ने अपने तीखे ट्वीट से करारा जवाब दिया। नूपुर को लेकर देश में तमाम जगहों पर विरोध हो रहा है। कई जगह तो बड़े विवाद भी हुए हैं।
बीजेपी नेता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मुहम्मद के एक बयान से देशभर में गंभीर स्थिति बनी हुई है। तमाम जगह पर हुए विवादों की खौफनाक खबरें और तस्वीरें सामने आ रही हैं। क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने इसे लेकर भी निराशा जाहिर की। मैं सभी से आग्रह करुंगा कि राजनीति को छोड़ें और प्रबुद्ध बनें। यह तो बहुत ज़्यादा है।
इसके बाद उन्होंने लिखा- इस ट्वीट का जो अर्थ है वह अविश्वसनीय है। इस हालात के लिए समाचार चैनलों के साथ-साथ ऐसी गतिविधियों को न्यायोचित ठहराने वाले भी जिम्मेदार हैं। वैसे यह सिर्फ एक पुतला नहीं है, बल्कि बिना किसी शब्दों के एक से अधिक लोगों के लिए खतरा है।
वेंकटेश ने अपने अगले ट्वीट में लिखा- और अगर इससे लोगों की भावनाएं आहत होती हैं तो देश में ऐसे लोगों की सूची अंतहीन है। जब पत्रकारों से लेकर सांसदों तक, प्रमुख समाचार पत्रों से लेकर तथाकथित प्रमुख अभिनेताओं तक हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाते हैं तो केवल सनातन धर्म ने बार-बार सहिष्णुता दिखाई है।
उन्होंने आगे लिखा- दो गलत होने से सही नहीं होता, लेकिन मैं किसी ऐसे देश के बारे में नहीं जानता जहां बहुसंख्यक आबादी इतनी असुरक्षित महसूस करती हो। हर किसी को संरक्षित करने की जरूरत है, लेकिन प्रचार-प्रसार के लिए इस ब्रेनवॉश को रोकने की जरूरत है। सहिष्णुता दो तरफा सड़क है। उनके इस ट्वीट पर कुछ लोग कमेंट करते नजर आए तो उन्होंने उन्हें भी करारा जवाब दिया।
वेंकटेश प्रसाद हालांकि इकलौते क्रिकेटर नहीं हैं, जिन्होंने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी नेता और टीम इंडिया के धुरंधर ओपनर रहे गौतम गंभीर ने भी ट्वीट किया। उन्होंने नूपुर का पूरा समर्थन किया।
गौतम ने लिखा- माफी मांगने वाली महिला के खिलाफ पूरे देश में नफरत और मौत की धमकी के भयानक प्रदर्शन पर तथाकथित ‘धर्मनिरपेक्ष उदारवादियों’ की चुप्पी निश्चित रूप से बहरा करने वाली है। #LetsTolerateIntolerance
इस क्रम में इरफान पठान ने भी ट्वीट करते हुए हिंसा को रोकने की बात कही। उन्हों लिखा- हिंसा कोई जवाब नहीं है, चाहे कितनी भी उत्तेजना क्यों न हो!
इससे पहले पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज रहे शोएब अख्तर ने भी ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा- हमारे लिए पैगंबर मोहम्मद सब कुछ हैं। हमारा जीना मरना और कुछ भी करना सब उनके लिए है।
उन्होंने आगे लिखा- मैं पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ हर बात का कड़ाई से निंदा करता हूं। मैं भारतीय सरकार द्वारा नूपुर शर्मा को सस्पेंड करने करने के फैसले का स्वागत करता हूं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि सरकार भविष्य में भी ऐसी चीजों को रोकने के लिए कदम उठाएगी।
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh