पुलिस ने सट्टा माफिया का फ्लैट किया सीज

आगरा पुलिस की गैंगस्टरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, पुलिस ने सट्टा माफिया का फ्लैट किया सीज

Crime REGIONAL

थाना मंटोला में दर्ज है 15 मुकदमें, एत्माद्दौला थाने से गैंगस्टर की कार्रवाई जारी

Agra (Uttar Pradesh, India). आगरा पुलिस रोजाना गैंगस्टरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। पुलिस द्वारा गैंगस्टरों की संपत्ति को सीज किया जा रहा है। इससे गैंगस्टरों में हड़कंप मचा हुआ है। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर सोमवार को पुलिस ने गैंगस्टर सट्टा माफिया फरीद पहलवान का लाखों रुपए की कीमत का फ्लैट व दो बाइकों को सीज किया है।

यहां की गई कार्रवाई
एस पी सिटी विकास कुमार ने बताया है कि फरीद पहलवान उर्फ फरीदद्दुदीन पुत्र तमिजुद्दीन सट्टा माफिया है। फरीद पर थाना मंटोला में 15 मुकदमें दर्ज हैं वह गैंगस्टर भी है। फरीद का थाना ताजगंज क्षेत्र के पूजा नगर में स्थित राजश्री अपार्टमेंट में 107 नंबर का फ्लैट है। पुलिस ने सोमवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए फ्लैट को सीज कर दिया है। जिसकी अनुमानित कीमत 36,50,000 है। वहीं इसके अलावा फरीद की दो बाइकों को भी सीज किया गया है।

पुलिस ने कराई मुनादी
पुलिस ने सीज की कार्रवाई से पहले ढ़ोल नगाड़ो से मुनादी कराई। जिसे सुनकर आसपास के घरोंं के लोग बाहर आ गए। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को बताया कि फरीद पहलवान ने सट्टे के काम से इस फ्लैट को खरीदा था। वहीं अधिकारियों ने लोगों से कहा कि अगर भविष्य में किसी ने भी अवैध धंधे से धन कमाकर संपत्ति अर्जित की तो उसे इसी तरह से सीज कर दिया जाएगा। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।