cricket match in agra

मम्मियों के बीच क्रिकेट मैच, महिला शांति सेना ने धमाल मचाया, टीम पापा को बुरी तरह हराया

SPORTS

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India. महिला शांति सेना और टीम पापा की महिला सदस्यों के बीच बल्केश्वर पार्क में महिला मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच का उद्घाटन पिंक बेल्ट मिशन और गिनीज बुक अवार्डी अपर्णा राजावत ने किया। मैच में टीम पापा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए महिला शांति सेना को 62 रन का लक्ष्य दिया, जिसे महिला शांति सेना के सलामी बल्लेबाजों ने पूरा करते हुए मैच अपने नाम कर लिया।

वूमेन ऑफ द मैच के रूप में महिला शांति सेना से नीतू शर्मा और टीम पापा से तीन चौके लगाने का श्रेय ज्योति कक्कड़ को गया। महिला शांति सेना की अध्यक्ष  वत्सला प्रभाकर ने बताया कि हम जीत हार के लिए नहीं बल्कि आनंद के लिए खेल रहे थे हमारे समस्त साथियों ने खूब एंजॉय किया। टीम पापा की कैप्टन श्रुति सिन्हा ने विजेता टीम को बधाई देते हुए सभी का उत्साहवर्धन किया। मैच अंपायर के रूप में रीनेश मित्तल, डॉक्टर ओशो और रीमा भारती ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संचालन और कमेंट्री प्रसिद्ध कवि शशांक प्रभाकर ने की। खिलाड़ियों के साथ साथ दर्शकों ने भी खूब तालियां बजाई।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मानसी चंद्रा ने कहा कि यह मैच अपने आप में इसलिए भी बहुत अनोखा था क्योंकि इस मैच में 35 वर्ष से लेकर पचपन वर्ष तक की महिलाओं ने भागीदारी की। मैच में मौजूद सोनी त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे आयोजन शहर में होते रहना चाहिए ताकि शहर की जनता को हमेशा कुछ नया देखने को मिलता रहे।

कैप्टन डॉ. कुंदनिका शर्मा ने बताया कि यह शुरुआत है। धीरे-धीरे हम और एडवांस तरीके से इस खेल को आगे बढ़ाएंगे।

टीम पापा के राष्ट्रीय संयोजक दीपक सिंह सरीन ने कहा हमारे लिए यह मैच इसलिए बहुत महत्वपूर्ण था क्योंकि टीम पापा की तरफ से बहुत सारी मम्मियां खेल रही थी। हम शहर की जनता को यह संदेश देना चाहते हैं की टीम पापा आपकी अपनी ऐसी एक संस्था है जो छात्र व अभिभावक हित के सर्वांगीण विकास को समर्पित है। आने वाले समय में हम और भी कुछ नया आयोजन जनता के सामने लाने वाले हैं।

 अवध योगा सेंटर के निदेशक अमित जैन की तरफ से जीते हुए सभी खिलाड़ियों को एक ट्रॉफी प्रदान की गई। विशाल इंडस्ट्री के निदेशक विवेक रायजादा की तरफ से दोनों टीम के सभी खिलाड़ियों को एक गिफ्ट हैंपर भी दिया गया। टीम पापा की तरफ से सभी खिलाड़ियों को सहभागिता प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

कार्यक्रम में सर्वश्री अरस्तू प्रभाकर, शरद सिन्हा, मृगांक प्रभाकर, रेखा साहनी, शीला बहल, रामा पचौरी, सविता जैन राखी सिंह, रिचा पंडित, ममता शर्मा, डॉ. आनंद राय, सुनील खेत्रपाल, रोहित कुमार, परवेज कबीर, अमित कौरा, चारु जैन, अलीमा खान, ललिता सरीन, डॉ. वेदांत रॉय, जयवीर, अजय सिंह,  मनोज गोयल आदि शामिल रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh