Aligarh (Uttar Pradesh, India)। यूपी के जिला अलीगढ़ में शानिवार को कोरोना के 6 नए मरीज मिले। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 42 पहुंच गई है। कोरोना वायरस से जिले में 1 मरीज की मौत हो चुकी है। वहीं अलीगढ़ में 3 मरीजो ने कोरोना को मात दी है। फिलहाल 38 केस एक्टिव है। जनपद के थाना देहली गेट और बन्नादेवी ,उस्मानपाड़ा, चरकवालान, और रसलगंज में कोरना वायरस पॉजिटिव मरीज निकले हैं। सीडीओ अनुनय झा ने इसकी पुष्टि की है।
Latest posts by Devesh Sharma (see all)