pnc directors

200 रुपये रोज में यहां से लें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन

HEALTH NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. ताजमहल के शहर आगरा में ऑक्सीजन को लेकर मचे हाहाकार के बीच एक अच्छी खबर आई है। आगरा में जैन समाज ने मदद को हाथ बढ़ाते हुए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन जरूरतमंदों को उपलब्ध कराने की मुहिम शुरू की है। इससे ऑक्सीजन के अभाव में होने वाली मौतों को रोका जा सकेगा।

आगरा ही नहीं, एशिया में अपना रुतबा रखने वाली पीएनसी के एमडी और आगरा जैन समिति के अध्यक्ष प्रदीप जैन ने सिंगापुर से 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन मंगाई है। यह लोगों को निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए कोरोना मरीज की रिपोर्ट के साथ डॉक्टर्स का पर्चा भी प्रमाण के तौर पर देना होगा। उद्देश्य यह है कि जरूरतमंद को ही मशीन मिल सके।

जैन समिति के अध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया कि पूना में भी भारतीय जैना संगठन है जिसने सिंगापुर से 10 हजार मशीन मंगाई हैं। समिति अलग-अलग शहरों में अपनी समितियों को नो प्रॉफिट नो लॉस के आधार पर मशीनें उपलब्ध करा रही है। एक मशीन की कीमत करीब 50 हजार है। आगरा में 30 मशीनों की खेप आ चुकी है। 20 जल्द ही आ जाएंगी।

उन्होंने बताया कि लोग एमडी जैन इंटर कॉलेज, हरीपर्वत आगरा से 8 मई, 2021 को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक मशीन प्राप्त कर सकते हैं। इस सुविधा का नाजायज लाभ न उठा पाए, इसलिए 10 दिन के लिए ही मशीन दी जाएगी। रखरखाव का चार्ज 200 रुपया प्रतिदिन है। साथ ही लोग इसे घर पर बेवजह न रखें, इसलिए 10 दिन बाद 1 हजार रुपए रोज लिया जाएगा। उन्होंने अपील की है कि मशीन को तुरंत वापस कर दें।

वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह द्वारा लिखित उपन्यास ‘मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते’ खरीदने के लिए यहां क्लिक करें –

https://booksclinic.com/product/mere-hasaband-mujhko-pyaar-nahi-karte/