Agra (Uttar Pradesh, India)। शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू एडवोकेट एवं कांग्रेस जनों ने ट्रेन के गोरखपुर की जगह उड़ीसा पहुंचने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि जिस प्रकार से ट्रेन का गलत परिचालन हो रहा है, उसी प्रकार से मोदी जी की गलत नीतियों के कारण देश भी गलत दिशा में जा रहा है। कांग्रेस जनों ने कहा है कि कैसी विडंबना है कि हवाई जहाज में चलने वाले पैसे वाले धनाढ्य वर्ग के लिए सोशल दिस्टेंसिंग का कोई भी नियम लागू नहीं है, जबकि ट्रेन, बस, स्कूटर व मोटर साइकिल पर सवार गरीबों के लिए सोशल डिस्टेंसिं ग का नियम लागू किया गया है, जबकि देश में कॉरोना जैसी महामारी को लाने का श्रेय हवाई जहाज में सफर करने वाले अमीरों को ही जाता है।
पूछा सवाल
कांग्रेस जनों ने कहा है कि श्रमिक ट्रेन अपने निर्धारित समय सीमा से गंतव्य तक नहीं पहुंच रही है, और इसमें यात्रा कर रहे मजदूरों, महिलाओं व बच्चों को पीने के पानी व भोजन की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस जनों ने मोदी से सवाल पूछा है कि देश में गरीब, मजदूर, किसान होना कोई गुनाह है ? जोकि इनको इस महामारी के भीषण संकट में आपके द्वारा दिए गए राहत पैकेज से लेकर मिलने वाले हर प्रकार की मूल भूत अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है, और लॉक डाउन का पालन कराने की सारी शर्तें इसी वर्ग के लिए बनाई गई हैं व दूसरी ओर देश के अमीरों के लिए आने जाने के लिए हवाई जहाज सहित सारी सुविधाएं व अधिकार बिना सोशल डिस्टेन्स का पालन किए प्रदान की जा रही हैं, आखिर आपकी सरकार की ये देश की जनता के साथ दोहरा चरित्र, दोहरा रवैया क्यों है ?
ये थे शामिल
बयान कर्ताओं में देवेंद्र कुमार के अलावा कांग्रेस के सर्व रमाकांत सारस्वत, राघवेन्द्र उपाध्याय, रजनीश मेहता, रमा शंकर शर्मा एडवोकेट, नंदलाल भारती, आई डी श्रीवास्तव, दीवान सिंह मुखिया, प्रमोद गोयल, चन्द्र मोहन जैन मोनू, प्रदीप जैन सी ए, हुकुम सिंह कुशवाह, अरुण गुप्ता आदि शामिल थे।
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव में देश-विदेश से आए रंगकर्मी जमा रहे रंग, चाहिए आपका संग, आज अंतिम दिन - September 22, 2024