फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को सरकारी चैनल दूरदर्शन पर प्रसारित किए जाने को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है.
केरल कांग्रेस के नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने चुनाव आयोग को एक चिट्ठी लिख कर फ़िल्म ‘द केरला स्टोरी’ को दूरदर्शन पर दिखाए जाने के फैसले को वापस लेने की मांग की है.
उन्होंने चिट्ठी में लिखा- “पता चला है कि फ़िल्म केरल स्टोरी को पांच अप्रैल को दूरदर्शन पर प्रसारित किया जा रहा है…मेरा मानना है कि ये फिल्म सांप्रदायिक आधार पर देश को बांटने के लिए संघ परिवार के ज़हरीले एजेंडा का हिस्सा है.”
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक पर इसे लेकर लिखा- “द केरला स्टोरी को दूरदर्शन पर प्रसारित करने का फैसला बहुत निंदनीय है जो ध्रुवीकरण को बढ़ावा देगा.”
“राष्ट्रीय समाचार प्रसारक को बीजेपी और आरएसएस की प्रोपेगैंडा मशीन नहीं बनना चाहिए और ऐसी फ़िल्म के प्रसारण को रद्द करना चाहिए जो आम चुनावों से पहले सांप्रदायिक तनाव को बढ़ा सकती है.”
माकपा के सांसद एए रहीम ने कहा, “दूरदर्शन पर हेट फ़िल्म केरला स्टोरी के प्रसारण की मैं निंदा करता हूं. दूरदर्शन को हेट फ़ैक्ट्री न बनाएं. दूरदर्शन को समाज को बांटने के लिए नफ़रती प्रोपेगैंडा का केंद्र नहीं बनाना चाहिए.”
-एजेंसी
- सीआईएसएफ ने संभाली भाखड़ा बांध की कमान, सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत - October 28, 2025
- Agra News: सूचना आयुक्त शकुंतला गौतम ने की समीक्षा बैठक, लंबित आरटीआई प्रकरणों के त्वरित व पारदर्शी निस्तारण के निर्देश - October 28, 2025
- Agra News: “आइकोनिक फाउंडेशन” ने शुरू किया ‘पेड़ लगाओ अभियान’, कैलास मंदिर महंत निर्मल गिरी ने किया शुभारंभ - October 28, 2025