दिल्ली की हवा फिर जहरीली, ठंड बढ़ने के साथ शीतलहर का अलर्ट जारी

REGIONAL

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण स्तर पिछले कई दिनों से उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहा है। गुरुवार शाम एयर क्वालिटी एक बार फिर बिगड़ गई और ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई। सुबह भले ही मामूली राहत दिखी हो, लेकिन दोपहर बाद हालात फिर भारी हो गए।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार गुरुवार का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 304 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। वहीं एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम के मुताबिक शुक्रवार को आसमान मुख्यतः बादलों से घिरा रहेगा, सुबह हल्की धुंध छाने की संभावना है और कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति भी बन सकती है।

सीपीसीबी के समीर ऐप के अनुसार सुबह AQI में थोड़ा सुधार देखा गया और यह 299 रहा, लेकिन दोपहर बाद प्रदूषण स्तर तेजी से बढ़ा। राजधानी के 40 में से 27 निगरानी केंद्रों पर वायु गुणवत्ता पूरे दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। नेहरू नगर में AQI 362 तक पहुंच गया, जो गंभीर स्थिति के करीब है।

सीपीसीबी के मानकों के मुताबिक AQI

0–50: अच्छा

51–100: संतोषजनक

101–200: मध्यम

201–300: खराब

301–400: बहुत खराब

401–500: गंभीर श्रेणी मानी जाती है।

पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों तक दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में ही रहने के आसार हैं।

इसी बीच मौसम ने भी करवट ली है। गुरुवार को दिल्ली में इस मौसम का सबसे कम अधिकतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.2 डिग्री कम है। इससे पहले बुधवार को दर्ज 23.7 डिग्री तापमान इस सीजन का दूसरा सबसे कम अधिकतम तापमान था। पिछले वर्ष नवंबर में सबसे कम अधिकतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस रहा था।

गुरुवार को न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3.9 डिग्री कम है। सुबह आर्द्रता 92 प्रतिशत थी, जो शाम तक घटकर 66 प्रतिशत रह गई। चेतावनी प्रणाली के अनुसार शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और अधिकतम तापमान करीब 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

Dr. Bhanu Pratap Singh