सीएम योगी ने विधानसभा में विपक्ष पर जमकर हमला बोला। इस दौरान सीएम योगी ने यूपी में अपनी सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया। सीएम योगी ने कहा है कि डिजिटल लेनदेन में यूपी नंबर वन बना है। उन्होंने कहा कि यूपी के नंबर वन बनने से विरोधी परेशान हैं।
बोले, विपक्ष के साथ रहने को कोई तैयार नहीं
सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष के साथ कोई भी दल रहने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि पता नहीं कब कौन धोखा दे दे। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री और यूपी के सीएम रहे चौधरी चरण सिंह का सम्मान विपक्ष को करना सीखना चाहिए।
सीएम योगी ने कहा कि ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रभु श्रीराम को साक्षी मानकर 8वां बजट प्रस्तुत किया है। हमारा सौभाग्य है कि हमारी सरकार में रामलला का भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ है और यह बजट भी लोक कल्याण के लिए है।
चौधरी चरण का सम्मान, देश के किसानों का सम्मान: योगी
सीएम योगी ने विधान सभा में बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह का सम्मान देश के किसानों और उत्तर प्रदेश का सम्मान है। क्योंकि, उनके कारण ही किसानों की आवाज को हर मंच पर जगह दी जा रही है, गरीबों को उसका अधिकार मिल पा रहा है।
-एजेंसी
- एटा में बोले सीएम योगी, पहले मुगलों ने लूटा, अंग्रेजों ने तबाह किया, फिर कांग्रेस-सपा ने पहचान मिटाई… - August 22, 2025
- अखिलेश यादव ने फिर चुनाव आयोग को घेरा, 18 हजार हलफनामों में से सिर्फ 14 पर सफाई, बाकी 17,986 का क्या होगा? - August 22, 2025
- सांसद नवीन जैन ने यूपी के जैन मंदिरों के कायाकल्प के लिए पर्यटन मंत्री को पत्र लिख दिए प्रस्ताव - August 21, 2025