PGI आग मामले में CM योगी ने दिए उचित उपचार के निर्देश, विपक्ष ने की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

REGIONAL

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई। जिसमें दो लोगो की मौत की खबर सामने आ रही है। आग अस्पताल के पुराने ओपीडी भवन में आग लगी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आग लगने की वजह वेंटिलेटर फटने की वजह से बताई जा रही है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीजीआई हॉस्पिटल में आग वाले मामले में संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों और फायर बिग्रेड की टीमों को मौके पर पहुंचकर तेजी से राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाने और उचित उपचार देने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

वहीं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए है। डिप्टी सीएम ने लखनऊ पीजीआई की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि आग किन किन कारणों से लगी, कैसे लगी इन सभी मामलों की बिंदुवार जांच की जाएगी। इस घटना में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि मरीज की इस घटना में दुखद मौत हो गई है। हम पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ है। हर स्थिति में इसमें न्याय मिलेगा। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ हम कड़ी कार्रवाई करेंगे।

वहीं पीजीआई हॉस्पिटल में भीषण आग और मरीज की मौत के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आग पर काबू पाने और घायलों के समुचित इलाज की मांग की है। कांग्रेस ने कहा कि-

लखनऊ PGI के OT कॉम्प्लेक्स में आग लगने की खबर बेहद दुःखद है। सूचना है कि दो लोग इस आग की चपेट में आये हैं।

शासन से हमारी गुज़ारिश है कि आग पर तुरन्त काबू पाने के लिए सार्थक पहल करें।

जो लोग आग की चपेट में आने से घायल हुए हैं, उनके लिए यथाशीघ्र समुचित इलाज़ का प्रबंध किया जाए।

लखनऊ PGI के OT कॉम्प्लेक्स में आग लगने की खबर बेहद दुःखद है। सूचना है कि दो लोग इस आग की चपेट में आये हैं।

शासन से हमारी गुज़ारिश है कि आग पर तुरन्त काबू पाने के लिए सार्थक पहल करें।

जो लोग आग की चपेट में आने से घायल हुए हैं, उनके लिए यथाशीघ्र समुचित इलाज़ का प्रबंध किया जाए। pic.twitter.com/T3vMz06Dhh

— UP Congress (@INCUttarPradesh) December 18, 2023

वहीं समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव ने पीजीआई अस्पताल में आग मामले में एक महिला और बच्चे की मौत की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होने कहा कि-

पीजीआई, लखनऊ में आग लगने और एक महिला व बच्चे की मौत की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और मर्माहत करने वाली है। अस्पताल प्रबंधन की यह लापरवाही अक्षम्य और असंवेदनशील है।

अस्पताल में आग लगने के कारणों की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

पीजीआई, लखनऊ में आग लगने और एक महिला व बच्चे की मौत की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और मर्माहत करने वाली है। अस्पताल प्रबंधन की यह लापरवाही अक्षम्य और असंवेदनशील है।

अस्पताल में आग लगने के कारणों की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh