डॉक्टर दीदी से उपहार मिले, खुशी से बच्चों के चेहरे खिले

डॉक्टर दीदी से उपहार मिले, खुशी से बच्चों के चेहरे खिले

Crime

 

आगरा। स्मृति संस्था की ओर से शनिवार को रुई की मंडी स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के बीच शैक्षणिक एवं खेल-कूद की सामग्री वितरित की गई। स्मृति संस्था कीं निदेशक और डॉक्टर दीदी को अपने बीच पाकर एक बार फिर बच्चे खुशी से झूम उठे। बच्चों के बीच विभिन्न शैक्षणिक, खेलकूद एवं मनोरंजक प्रतिस्पर्धाएं कराई गईं। इसके साथ ही विद्यालय में अध्ययनरत सभी बच्चों को कपड़े, खिलौने, स्टेशनरी, खाने पीने की वस्तुएं बांटी गईं। इससे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

डॉ नीहारिका ने कहा कि उनकी संस्था स्मृति द्वारा कई स्कूलों को गोद लिया गया है। वहां निरंतर बच्चों की पढ़ाई के लिए उपयोगी वस्तुएं, किताबें, कांपी, स्टेशनरी, कपड़े, वाटर कूलर, स्मार्ट टीवी, पंखे, बैंच, टेबल-कुर्सी आदि उपलब्ध कराई जाती है। कई स्कूलों में पेंट कराकर वहां की स्थिति सुधारी गई है।

अध्यक्ष डॉ नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि स्मृति की ओर से कई स्कूलों में बच्चों के लिए हैल्थ कैम्प आयोजित करना, अभिभावकों को जागरूक करना, बच्चों के हैल्थ कार्ड बनाना जैसे कार्य भी किए जा रहे हैं। इसके अलावा किशोरी स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष जोर दिया जाता है।

आयोजन को निकिता मगन, कांत खत्री, डॉ वीनिश जैन, सिमरन अवतानी, मयूरी मित्तल, डॉ सरिता दीक्षित, ऋचा रल्लन के सहयोग से सफल बनाया गया। इस अवसर पर नवीन खड़ेचा, साधना, राजवीर आदि का सहयोग मिला।

Dr. Bhanu Pratap Singh