मुंबई (अनिल बेदाग) : महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फडणवीस को प्रतिष्ठित आईएनएससीआर पुरूस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इस भव्य पुरूस्कार समारोह का आयोजन 17 मई 2025 को सूरीनाम में होगा। मुम्बई के प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस मे मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए नवकिरण संस्था (फिल्म्स) बीड़ जिला पुलिस फाउंडेशन ने घोषणा की कि भारत सरकार और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के कार्यान्वयन के लिए महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फडणवीस को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए INSCR पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए चुना गया है।
इस मौके पर बाबा साहेब जोगदंड, डॉ हरिशचंद्र वंगे,शैलेन्द्र चौहान, अनंत वेडे, भीमराव पॉले और डॉ आनंद टिंबे उपस्थित थे.
आईएनएससीआर भारत, नीदरलैंड, नेपाल, सूरीनाम सोशल कोलैबोरेशन रिवार्ड 2025 ने समाज की भलाई के कार्यों में महत्वपूर्ण भागीदारी और राष्ट्र हित के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए इस पुरस्कार का आयोजन करने का निर्णय लिया है। इस पुरस्कार के लिए नवकिरण संस्था (फिल्म्स), बीड़ जिला पुलिस फाउंडेशन, नेपाल फिल्म तकनीशियन संघ और मास्क नीदरलैंड के सहयोग से काम किया गया। नीदरलैंड की ओर से सूरीनाम मंत्रालय को एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था।
इस पुरस्कार समारोह के माध्यम से हमने पूरी दुनिया को बेटी बचाओ का संदेश देने का महत्वपूर्ण उद्देश्य निर्धारित किया है। इसके लिए नेपाल के महामहिम उपराष्ट्रपति श्री राम सहाय यादव ने वास्तव में दौरा किया और इस कार्य को प्रोत्साहित किया, “नवकिरण संस्था (फिल्म्स) बीड़ जिला पुलिस फाउंडेशन के बाबासाहेब जोगदंड ने यह कहा।
नवकिरण संस्था पुलिस फाउंडेशन की ओर से डॉ. हरिश्चंद्र वांगे ने कहा, “श्री देवेंद्र फडणवीस का नाम हमारी निर्णय समिति की ओर से सर्वसम्मति से चुने गए, क्योंकि उन्होंने एक साल पहले हमरे प्रयासों का पूरी तरह से समर्थन किया था. हमने उन्हें हिंदी चैरिटी फिल्म लाडली बेटियां के बारे में भी बताया, जिसे बीड़ जिला पुलिस बल के सहयोग से बनाया गया था।”
डॉ. आनंद टिंभे ने बताया, “नीदरलैंड में एक विशेष समारोह में सूरीनाम के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता मौरिट्स सफदर हुसैनखान हसनखान के साथ उन्हें INSCR 2025 विशेष सम्मान देने का निर्णय लिया गया। हालांकि, यूक्रेन और रूस में युद्ध के कारण नीदरलैंड में नियोजित कार्यक्रम को सूरीनाम में स्थानांतरित किया जा रहा है। नीदरलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री और नाटो महासचिव मार्क रूट के प्रयासों से प्रस्ताव को सूरीनाम सरकार द्वारा तुरंत मंजूरी दे दी गई और 17 मई 2025 को वहां आयोजित किया जाना है।
सूरीनाम के राष्ट्रपति श्री चंद्रिका प्रसाद, जो सम्भवतः व्यक्तिगत रूप से श्री देवेंद्र फडणवीस को प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान करने वाले हैं, ने समाज के लिए उनके उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा, “श्री देवेंद्र फडणवीस एक आदर्श व्यक्तित्व के रूप में हमारे सामने हैं। आज उनका काम हर व्यक्ति के लिए प्रेरणा है। क्योंकि हमें लगता है कि वे एकमात्र राजनीतिक व्यक्तित्व हैं जिन्होंने हमेशा देश के हित और हर समाज की भलाई के लिए पहल की है और काम किया है। वे महाराष्ट्र पुलिस बल को समय-समय पर अपने काम में स्वतंत्र शक्तियों का उपयोग करने और कानून व्यवस्था की स्थिति के लिए स्वतंत्र हाथ देने में सहायक रहे हैं।” प्रेमभूम जम (पुष्कर लामा) नेपाल फिल्म तकनीशियन संघ के अध्यक्ष ने कहा कि हमें गर्व है कि आज, नवकिरण संस्था, पुलिस फाउंडेशन और नेपाल फिल्म के सहयोग से लड़कियों को सशक्त बनाने, लैंगिक समानता को बढ़ावा देने की पहल में श्री देवेंद्र फडणवीस का नेतृत्व बहुत ज्यादा सराहनीय है और इस पुरस्कार के लिए उनसे बेहतर कोई नेता नहीं है।”
प्रेरणा और सपोर्ट के रूप में इस कार्य की जिम्मेदारी लेने का श्रेय श्री उमेश वी. वानखेड़े, कार्यकारी अभियंता, सिंचाई (जलकार्य) छत्रपति संभाजीनगर, हमारे सहयोगी सदस्यों और बीड़ जिला पुलिस बल को जाता है।
श्री देवेंद्र फडणवीस को ओसाका सिटी यूनिवर्सिटी, जापान से मानद डॉक्टरेट, जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी, संयुक्त राज्य अमेरिका से आउटस्टैंडिंग लीडरशिप इन डेवलपमेंट अवॉर्ड
और कोयासन यूनिवर्सिटी, जापान से मानद डॉक्टरेट की उपाधि मिल चुकी है।
-up18News
- अयोध्या प्रकरण पर DGP का बड़ा बयान, दर्शन सभी के लिए खुले, ‘राम मंदिर की सुरक्षा अभेद्य, नमाज की कोशिश करने वाला दबोचा गया, कोई चूक नहीं’ - January 11, 2026
- बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, सपा ने केंद्र सरकार को घेरा, आगरा महानगर अध्यक्ष शब्बीर अब्बास बोले- ‘चुप्पी तोड़े भारत सरकार’ - January 11, 2026
- आगरा-जयपुर रेलमार्ग पर खत्म होगा ‘सिंगल लाइन’ का झंझट, ₹1387 करोड़ की दोहरीकरण परियोजना को मिली रफ्तार, 2026 में बदल जाएगा सफर - January 11, 2026