छठ महापर्व की शुरुआत आज से, पीएम मोदी ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं

NATIONAL

नई दिल्ली। आज यानी 25 अक्टूबर से आस्था और श्रद्धा के चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो गई है। उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड सहित देशभर में इस पर्व की धूम देखने को मिल रही है। पर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है, जो इस बार अनुराधा नक्षत्र और शोभन योग में संपन्न हो रहा है। शनिवार को व्रती गंगा समेत पवित्र नदियों में स्नान कर भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगे और फिर शुद्ध प्रसाद बनाकर व्रत की शुरुआत करेंगी।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार सहित देशवासियों को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “नहाय-खाय के पावन अनुष्ठान के साथ आज से चार दिवसीय महापर्व छठ का शुभारंभ हो रहा है। बिहार सहित देशभर के श्रद्धालुओं को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। सभी व्रतियों को मेरा नमन और वंदन! हमारी संस्कृति का यह विराट उत्सव सादगी और संयम का प्रतीक है, जिसकी पवित्रता और नियम-निष्ठा अतुलनीय है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि छठ पर्व पारिवारिक और सामाजिक सद्भाव की अद्भुत प्रेरणा देता है। उन्होंने लिखा कि यह पर्व आस्था, उपासना और प्रकृति प्रेम का अनूठा संगम है, जिसमें अस्ताचलगामी और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज पूरी दुनिया में रहने वाले भारतवंशी परिवार इस संस्कृति के महाउत्सव को पूरे उत्साह से मना रहे हैं। उन्होंने प्रार्थना की कि छठी मइया सभी को भरपूर आशीर्वाद दें।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने ‘बिहार कोकिला’ दिवंगत शारदा सिन्हा द्वारा गाए प्रसिद्ध छठ गीत का एक वीडियो भी साझा किया। उन्होंने लिखा, “मेरा सौभाग्य है कि कल ही मुझे बेगूसराय जाने का अवसर मिला था। शारदा सिन्हा जी और बिहार के कई लोक कलाकारों ने अपने गीतों से छठ के उत्सव को एक अलग भाव से जोड़ा है। आज इस महापर्व पर मैं आप सभी के साथ छठी मइया के ऐसे गीत साझा कर रहा हूं, जिन्हें सुनकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाएगा।”

चार दिवसीय इस पर्व में शनिवार को नहाय-खाय के बाद रविवार को खरना, सोमवार को शाम का अर्घ्य और मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ व्रत का समापन होगा।

Dr. Bhanu Pratap Singh