chaudhary udaybhan singh

चौ. उदयभान सिंह को जन्मदिन पर मिली दोहरी खुशी, आगरा विकास मंच- अमर उजाला ने बँटवाए कम्बल, देखें तस्वीरें

HEALTH NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. नववर्ष की पूर्व बेला में अमर उजाला और आगरा विकास मंच ने असहायों की भीषण सर्दी से निजात दिलाई। झुग्गी-झोपड़ी में जाकर ठिठुर रहे गरीबों को कम्बल वितरित किए। इस जनसेवा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह रहे। संयोग से उनका आज जन्मदिन भी है। इस तरह कार्यक्रम की खुशी दोगुनी हो गई। वर्ष का अंतिम दिन यानी अपना जन्मदिन का समापन सेवा कार्यों के साथ किया।

सर्दी से दिलाई निजात

डीआईओएस कार्यालय (तहसील के सामने, पचकुइयां रोड) के निकट मैदान में बड़ी संख्या में गरीब लोग झुग्गियों में निवासरत हैं। पूरे दिन काम करते हैं और रात्रि में सर्दी परेशान करती है। आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन, संयोजक सुनील कुमार जैन, महामंत्री सुशील जैन, डॉ. अरुण जैन, प्रवक्ता संदेश जैन, हेमंत भोजवानी, राकेश जैन, महेन्द्र जैन झुग्गी वालों के बीच पहुंचे। साथ में कम्बल थे। चौधरी उदयभान सिंह के हाथों कम्बल वितरित कराए।

राजकुमार जैन और सुनील कुमार जैन को साधुवाद दिया

इस मौके पर मंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने कहा कि उनके लिए यह दोहरी खुशी है क्योंकि उनका आज जन्मदिन भी है। जन्मदिन पर ऐसे परोपकार का काम ईश्वर की कृपा से ही संभव है। उन्होंने सेवा कार्यों के लिए राजकुमार जैन और सुनील कुमार जैन को साधुवाद दिया। आशा जताई कि इसी तरह से सेवा करते रहेंगे। उन्होंने अपनी ओर से हर तरह के सहयोग का आश्वासन भी दिया। आगरा विकास मंच प्रतिदिन कंबल वितरण कर रहा है।

नववर्ष की शुभकामनाएं, सेवा कार्यों को गति मिलेगी

इस बीच आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन और संयोजक सुनील कुमार जैन ने वर्ष 2021 की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि नया साल हर किसी के जीवन में सुख और समृद्धि लेकर आए। उन्होंने अपील की है कि जब तक वैक्सीन नहीं लग जाती है, तब तक कोरोना से बचाव जारी रखें। आगरावासियों ने कोरोना को मात दी है। उन्होंने संकल्प लिया है कि आगरा में सेवा कार्य द्रुतगति के साथ जारी रखेंगे।