चंडीगढ़। चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर बढ़त बना ली है। हुए मतदान में बीजेपी उम्मीदवार सौरभ जोशी ने जीत दर्ज करते हुए मेयर पद अपने नाम कर लिया। उन्हें कुल 18 वोट मिले। आम आदमी पार्टी के योगेश ढींगरा को 11 और कांग्रेस के गुरप्रीत गाबी को 7 वोटों से संतोष करना पड़ा।
इस बार चुनाव की प्रक्रिया भी अलग रही। बैलेट पेपर की जगह हाथ उठाकर मतदान कराया गया। नतीजे घोषित होते ही सौरभ जोशी भावुक नजर आए। समर्थकों ने उन्हें मेयर की कुर्सी तक पहुंचाया। इस मौके पर वह अपने पिता की तस्वीर साथ लेकर सदन में पहुंचे, जिसने माहौल को और भावनात्मक बना दिया।
मेयर पद के लिए “भारतीय जनता पार्टी”,”आम आदमी पार्टी” और “कांग्रेस” ने अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे थे। मतदान में सौरभ जोशी को स्पष्ट बहुमत मिला और मुकाबला एकतरफा रहा।
मेयर चुनाव के बाद सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए भी वोटिंग कराई गई। इस दौरान कांग्रेस ने प्रक्रिया का बहिष्कार किया। पार्टी के छह पार्षद वोटिंग से पहले ही सदन से बाहर चले गए, जिसके चलते उनके बिना ही मतदान हुआ। इसका सीधा फायदा बीजेपी को मिला और सीनियर डिप्टी मेयर का पद भी उसके खाते में चला गया। बीजेपी उम्मीदवार जसमनजीत सिंह को 18 वोट मिले, जबकि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को 11 वोट हासिल हुए।
चंडीगढ़ नगर निगम में कुल 35 पार्षद हैं, साथ ही सांसद का एक अतिरिक्त वोट भी होता है। मौजूदा संख्या के हिसाब से बीजेपी के पास 18, आम आदमी पार्टी के पास 11 और कांग्रेस के पास 7 पार्षद थे। अगर कांग्रेस और आप साथ आतीं तो मुकाबला कड़ा हो सकता था, लेकिन गठबंधन न होने का फायदा बीजेपी को मिला और मेयर से लेकर सीनियर डिप्टी मेयर तक दोनों अहम पद उसने अपने नाम कर लिए।
- फरवरी की ठंडी शुरुआत: दिल्ली-एनसीआर में दो दिन लगातार बारिश के आसार, कोहरे और ठंड का डबल अटैक - January 29, 2026
- दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: पुनर्विवाह के बाद भी विधवा को मिलेगी पारिवारिक पेंशन, माता-पिता का दावा खारिज - January 29, 2026
- आगरा की पॉश सोसाइटी में हड़कंप, ‘रंगजी हाइट्स’ की पार्किंग में खड़ी कार बनी आग का गोला - January 29, 2026