पहले दिन विधिविधान से परमात्मा के 18 अभिषेक किए गए
शुक्रवार को 24 तीर्थंकरों की पूजा के साथ ध्वजा परिवर्तन
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. जैन तीर्थस्थल दादाबाड़ी स्थित कलिकुंड पार्श्वनाथ 24 जिनालय का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव गुरुवार से प्रारंभ हुआ। प्रथम दिन 24 जिनालय में परमात्मा के 18 अभिषेक किए गए। ध्वजा के लिए पुनः स्थापित दंड का भी अभिषेक किया गया। 18 अभिषेक पूर्ण विधि-विधान से जयपुर से पधारे गोलेछा जी ने कराए। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
24 फरवरी, 2023 को कालिकुंड पार्श्वनाथ परमात्मा एवं 24 जिनालय स्थित 24 तीर्थंकर परमात्मा की पूजा सेवा के साथ ध्वजा परिवर्तन होगा। प्रातः 8:00 बजे से विभिन्न प्रकार की पूजा गोलेछा जी के नेतृत्व में की जाएंगी। श्रद्धालुओं से धर्मलाभ उठाने की अपील की गई है।

इस अवसर पर जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्री संघ के निवर्तमान अध्यक्ष राजकुमार जैन, संघ अध्यक्ष महेंद्र जैन, कमल चंद जैन, मनीष गादिया, दुष्यंत जैन, संजय दूगड़, सुरेंद्र लोढ़ा, शरद चौरड़िया, विपिन जैन, राजेंद्र धारीवाल, अशोक कोठारी, अंकित पाटनी, निशांत वैद्य, सौरभ चपलावत, प्रमोद, सुनील ललवानी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
- सांसद इकरा हसन पर करणी सेना के नेता का आपत्तिजनक बयान, सपा ने की कार्रवाई की मांग - July 19, 2025
- Agra News: बुज़ुर्ग भालू ‘जैस्मीन’ ने वाइल्डलाइफ एसओएस में पूरे किये अपनी आज़ादी के 22 साल ! - July 19, 2025
- भाजपा सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं हो चुकी है बर्बाद, मेडिकल कॉलेज बन गए हैं रेफर सेंटर: अखिलेश यादव - July 19, 2025