CBSE ने घोषित किया कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम, इस तरह देखें रिजल्‍ट… – Up18 News

CBSE ने घोषित किया कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम, इस तरह देखें रिजल्‍ट

NATIONAL

 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार को कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। इस बार परीक्षा में 87.33 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए। परीक्षा परिणाम cbse.gov.in पर देखे जा सकते हैं।

इस बार पिछले साल के मुकाबले 5.38 प्रतिशत कम परीक्षार्थी पास हुए हैं। पिछले साल सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा में 92.71 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे।
सीबीएसई परीक्षा में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी।

सीबीएसई विद्यार्थियों के बीच अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं करने का फैसला किया है। हालांकि, बोर्ड 0.1 प्रतिशत विद्यार्थियों को प्रावीण्यता (मेरिट) प्रमाणपत्र जारी करेगा जिन्होंने विभिन्न विषयों में सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं।

SMS से कैसे देखें सीबीएसई रिजल्ट?

– 12वीं सीबीएसई रिजल्ट के लिए आपको 7738299899 पर मैसेज कर ये टाइप करना होगा cbse12

Dr. Bhanu Pratap Singh